अटूट आस्था! राम की भक्ति में डूब जाता है तन-मन, पूरे शरीर पर लिखवाते हैं राम
पुरातत्व विभाग के मार्गदर्शक हरि सिंह क्षत्रिय ने बताया कि रामनामी संप्रदाय के लोगों के पूरे शरीर पर राम नाम लिखा होता है. वह सफेद वस्त्र धारण करते हैं और हर समय भजन कीर्तन में लीन रहते हैं.
