वेब सीरीज ‘दुपहिया’ की तुलना ‘पंचायत’ से करने पर गदगद हुईं डायरेक्टर सोनम नायर

मुंबई, 20 मार्च । डायरेक्टर सोनम नायर ने अमेजन प्राइम पर हाल ही रिलीज हुई अपनी वेब सीरिज दुपहिया की तुलना पंचायत से किए जाने पर खुशी जताई। वह दुपहिया की तुलना सफल सीरीज पंचायत से करने को प्रशंसा मानती हैं। डायरेक्टर सोनम नायर ने कहा, हमें लगा कि दोनों शो गांव पर आधारित हैं, इसलिए दोनों की तुलना की जा सकती है, लेकिन हम यह भी जानते थे कि समानताएं यहीं खत्म हो जाती हैं। हम बहुत सम्मानित महसूस करते हैं कि हमारी तुलना एक सफल शो से की जा रही है, यह एक तारीफ है और मुझे उम्मीद है कि उनके प्रशंसक दुपहिया के भी प्रशंसक बनेंगे। नायर ने कला के एक पुराने रूप लौंडा नाच के बारे में भी बात की। बताया कि उन्होंने इसे कैसे संभाला। उन्होंने कहा, हम फोटुआ को उसी तरह से पेश करना चाहते थे, जैसे कोई बड़ी फिल्म एक आइटम सॉन्ग को करती है। हम भाग्यशाली थे कि हमें गणेश आचार्य सर मिले, जिन्होंने इसे कोरियोग्राफी किया। उन्होंने कहा, लड़कों ने दिल खोलकर डांस किया है। मेरे लिए यह किसी भी आइटम सॉन्ग जितना ही अच्छा है और फिर भी यह आइटम सॉन्ग की अवधारणा को पूरी तरह बदल देता है। दक्षिण भारत से आने वाली सोनम नायर के लिए हिंदी पट्टी (हार्डकोर हिंदी क्षेत्र) पर आधारित सीरीज का निर्देशन करना कितना मुश्किल था? निर्देशक ने कहा, मेरे खून में केरल, पंजाब और यहां तक कि बर्मा भी है और मैं बंगाल के एक छोटे से शहर में पली-बढ़ी हूं। इसलिए मुझे लगता है कि मैं अपने देश के हर कोने से ताल्लुक रखती हूं। उन्होंने कहा, इस सीरीज के लिए मैंने सभी अभिनेताओं के साथ बोली सीखने का काम किया और यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक रेकी (सर्वेक्षण) और तैयारी का काम किया कि सीरीज वास्तविक लगे। अब जब बिहार के लोग कह रहे हैं कि यह उन्हें सच्चा लगता है, तो मुझे बहुत खुशी होती है। बता दें कि वेब सीरिज दुपहिया में रेणुका शहाणे के साथ गजराज राव भी हैं। धड़कपुर के काल्पनिक गांव में सेट की गई इस सीरीज में गजराज, रेणुका, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी द्वारा उनकी कंपनी बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत बनाई गई। सीरीज का निर्देशन सोनम नायर ने किया है और इसे अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा है। -(आईएएनएस)

वेब सीरीज ‘दुपहिया’ की तुलना ‘पंचायत’ से करने पर गदगद हुईं डायरेक्टर सोनम नायर
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
मुंबई, 20 मार्च । डायरेक्टर सोनम नायर ने अमेजन प्राइम पर हाल ही रिलीज हुई अपनी वेब सीरिज दुपहिया की तुलना पंचायत से किए जाने पर खुशी जताई। वह दुपहिया की तुलना सफल सीरीज पंचायत से करने को प्रशंसा मानती हैं। डायरेक्टर सोनम नायर ने कहा, हमें लगा कि दोनों शो गांव पर आधारित हैं, इसलिए दोनों की तुलना की जा सकती है, लेकिन हम यह भी जानते थे कि समानताएं यहीं खत्म हो जाती हैं। हम बहुत सम्मानित महसूस करते हैं कि हमारी तुलना एक सफल शो से की जा रही है, यह एक तारीफ है और मुझे उम्मीद है कि उनके प्रशंसक दुपहिया के भी प्रशंसक बनेंगे। नायर ने कला के एक पुराने रूप लौंडा नाच के बारे में भी बात की। बताया कि उन्होंने इसे कैसे संभाला। उन्होंने कहा, हम फोटुआ को उसी तरह से पेश करना चाहते थे, जैसे कोई बड़ी फिल्म एक आइटम सॉन्ग को करती है। हम भाग्यशाली थे कि हमें गणेश आचार्य सर मिले, जिन्होंने इसे कोरियोग्राफी किया। उन्होंने कहा, लड़कों ने दिल खोलकर डांस किया है। मेरे लिए यह किसी भी आइटम सॉन्ग जितना ही अच्छा है और फिर भी यह आइटम सॉन्ग की अवधारणा को पूरी तरह बदल देता है। दक्षिण भारत से आने वाली सोनम नायर के लिए हिंदी पट्टी (हार्डकोर हिंदी क्षेत्र) पर आधारित सीरीज का निर्देशन करना कितना मुश्किल था? निर्देशक ने कहा, मेरे खून में केरल, पंजाब और यहां तक कि बर्मा भी है और मैं बंगाल के एक छोटे से शहर में पली-बढ़ी हूं। इसलिए मुझे लगता है कि मैं अपने देश के हर कोने से ताल्लुक रखती हूं। उन्होंने कहा, इस सीरीज के लिए मैंने सभी अभिनेताओं के साथ बोली सीखने का काम किया और यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक रेकी (सर्वेक्षण) और तैयारी का काम किया कि सीरीज वास्तविक लगे। अब जब बिहार के लोग कह रहे हैं कि यह उन्हें सच्चा लगता है, तो मुझे बहुत खुशी होती है। बता दें कि वेब सीरिज दुपहिया में रेणुका शहाणे के साथ गजराज राव भी हैं। धड़कपुर के काल्पनिक गांव में सेट की गई इस सीरीज में गजराज, रेणुका, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी द्वारा उनकी कंपनी बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत बनाई गई। सीरीज का निर्देशन सोनम नायर ने किया है और इसे अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा है। -(आईएएनएस)