खाना नहीं बनाने पर पुत्र बना कुपुत्र ” अपनी मां की ही पीट पीट कर हत्या” आरोपी गिरफ्तार…

crime

खाना नहीं बनाने पर पुत्र बना कुपुत्र ” अपनी मां की ही पीट पीट कर हत्या” आरोपी गिरफ्तार…
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

आपसी विवाद में हाथ मुक्का से हमलाकर अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को थाना बागबहार पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार खाना बनाने को लेकर हुआ था मां, बेटे में विवाद आरोपी के विरुद्ध थाना बागबहार में बी एन एस की धारा 103 (1)  के तहत् अपराध पंजीबद्ध नाम आरोपी: पुरषोत्तम धुरिया पिता स्व लेना राम चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी बसंतपुर थाना बागबहार जिला जशपुर ( छ. ग)—–

 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.01.2025 को प्रार्थी सत्यनारायण चौहान  पिता प्रेमराम चौहान उम 34 वर्ष निवासी डुमरिया थाना फरसाबहार जिला जशपुर (छ.ग ‌द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी फुआ प्रेमवती चौहान उस 65 वर्ष निवानी बसंतपुर थाना बागबहार को दिनांक 14.01.2025 के रात्रि करीब 7.30 बजे उसका पुत्र पुरुषोतम  धुरिया के ‌द्वारा खाना नहीं बनाने की बात को लेकर हाथ से मारपीट करने से आयी चोट के कारण प्रेमवती चौहान की मृत्यु हो गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने में मर्ग क्र. 03/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस कायम कर मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया। पीएमकर्ता डॉक्टर के द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट  में बताया गया कि  हाथ मुक्का एवं लात घुसा से मारपीट करने से आंख एवं माथा में आयी चोट के कारण मृतिका की मृत्यु हुई है।  जिस पर आरोपी  पुरषोत्तम धुरिया के  विरुद्ध हत्या के लिए 103(1) बी एन एस का अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 16.01.2025 को आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
         विवेचना दौरान आरोपी पुरषोत्तम धुरिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।  आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में थाना बागबहार से  स उ.नि  नारायण प्रसाद साहू, आरक्षक राजेन्द्र रातरे, आरक्षक घनश्याम प्रजापति, आरक्षक सुरेश कुमार नाग  का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।