अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान, जानिए कब आएंगे नतीजे

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए कुछ घंटों में वोटिंग शुरू होने वाली है. इन चुनावों पर दुनियाभर की नज़र बनी हुई है. माना जा रहा है कि इस बार का मुक़ाबला काफ़ी क़रीबी हो सकता है, जिसमें एक तरफ़ पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हैं, वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस हैं. कमला हैरिस अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति भी हैं. ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कमला हैरिस ने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ को इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. अमेरिका में ज़्यादातर इलाक़ों में मतदान भारतीय समय के अनुसार, मंगलवार शाम क़रीब साढ़े चार बजे शुरू होगा और यह अगले दिन यानी बुधवार सुबह क़रीब 6 बजे तक चलेगा. माना जा रहा है कि क़रीबी मुक़ाबले की वजह से इस साल हो रहे अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावों के नतीज़ों की घोषणा में कुछ दिनों का वक़्त लग सकता है. अमेरिका में हुए कुछ राष्ट्रपति चुनावों में विजेता की घोषणा वोटिंग के दिन या अगली सुबह ज़रूर हुई है, लेकिन इस बार कड़े मुक़ाबले की वजह से इसके लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है. पेंसिल्वेनिया जैसे कुछ स्विंग स्टेट में अगर वोटों की गिनती में काफ़ी कम अंतर पाया गया तो इसकी भी संभावना है कि वोटों की गिनती दोबारा की जाए. इन चुनावों को लेकर यह संभावना भी जताई जा रही है कि क़रीबी नतीजों को क़ानूनी तौर पर भी चुनौती दी जाए. अगर ऐसा होता है इसकी घोषणा में कुछ दिनों का वक़्त लग सकता है. साल 2020 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी, लेकिन अमेरिकी टीवी नेटवर्क पर जो बाइडेन को 7 नवंबर को विजेता घोषित किया गया था.(bbc.com/hindi)

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान, जानिए कब आएंगे नतीजे
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
अमेरिका के अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए कुछ घंटों में वोटिंग शुरू होने वाली है. इन चुनावों पर दुनियाभर की नज़र बनी हुई है. माना जा रहा है कि इस बार का मुक़ाबला काफ़ी क़रीबी हो सकता है, जिसमें एक तरफ़ पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हैं, वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस हैं. कमला हैरिस अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति भी हैं. ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कमला हैरिस ने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ को इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. अमेरिका में ज़्यादातर इलाक़ों में मतदान भारतीय समय के अनुसार, मंगलवार शाम क़रीब साढ़े चार बजे शुरू होगा और यह अगले दिन यानी बुधवार सुबह क़रीब 6 बजे तक चलेगा. माना जा रहा है कि क़रीबी मुक़ाबले की वजह से इस साल हो रहे अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावों के नतीज़ों की घोषणा में कुछ दिनों का वक़्त लग सकता है. अमेरिका में हुए कुछ राष्ट्रपति चुनावों में विजेता की घोषणा वोटिंग के दिन या अगली सुबह ज़रूर हुई है, लेकिन इस बार कड़े मुक़ाबले की वजह से इसके लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है. पेंसिल्वेनिया जैसे कुछ स्विंग स्टेट में अगर वोटों की गिनती में काफ़ी कम अंतर पाया गया तो इसकी भी संभावना है कि वोटों की गिनती दोबारा की जाए. इन चुनावों को लेकर यह संभावना भी जताई जा रही है कि क़रीबी नतीजों को क़ानूनी तौर पर भी चुनौती दी जाए. अगर ऐसा होता है इसकी घोषणा में कुछ दिनों का वक़्त लग सकता है. साल 2020 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी, लेकिन अमेरिकी टीवी नेटवर्क पर जो बाइडेन को 7 नवंबर को विजेता घोषित किया गया था.(bbc.com/hindi)