अरशद नदीम पर ईनाम की बारिश, अब मरियम नवाज़ ने दिए दस करोड़
अरशद नदीम पर ईनाम की बारिश, अब मरियम नवाज़ ने दिए दस करोड़
पाकिस्तान में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ शरीफ ने पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को दस करोड़ रुपये का ईनाम दिया है.
मरियम नवाज़ शरीफ़ ने उन्हें दस करोड़ रुपये का चेक दिया.
मरियम नवाज़ ने अरशद नदीम को एक होंडा सिविक कार भी दी. इसका नंबर पीएके 92.97 है. अरशद नदीम ने ओलंपिक में 92.97 मीटर जेवलिन थ्रो किया था.
अरशद का पाकिस्तान में जगह-जगह सम्मान हो रहा है.पाकिस्तानी के कई नामी-गिरामी लोग और संगठन उनके लिए ईनाम का एलान कर चुके हैं.(bbc.com/hindi)
पाकिस्तान में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ शरीफ ने पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को दस करोड़ रुपये का ईनाम दिया है.
मरियम नवाज़ शरीफ़ ने उन्हें दस करोड़ रुपये का चेक दिया.
मरियम नवाज़ ने अरशद नदीम को एक होंडा सिविक कार भी दी. इसका नंबर पीएके 92.97 है. अरशद नदीम ने ओलंपिक में 92.97 मीटर जेवलिन थ्रो किया था.
अरशद का पाकिस्तान में जगह-जगह सम्मान हो रहा है.पाकिस्तानी के कई नामी-गिरामी लोग और संगठन उनके लिए ईनाम का एलान कर चुके हैं.(bbc.com/hindi)