इंग्लैड की कंपनी तेजस फाइटर जेट के लिए देना चाहती है पीछा करने वाली मिसाइलें, जानिए ताकत

नईदिल्ली भारतीय वायुसेना के स्वदेशी फाइटर जेट तेजस मार्क 1ए और मार्क2 पर अपने हथियार...

Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

नईदिल्ली

भारतीय वायुसेना के स्वदेशी फाइटर जेट तेजस मार्क 1ए और मार्क2 पर अपने हथियार लगाने के लिए दुनियाभर की कंपनियां भारतीय रक्षा मंत्रालय और वायुसेना से संपर्क साध रही हैं. इंग्लैंड की डिफेंस कंपनी MBDA भी लाइन में लगी है. ये कंपनी चाहती है कि वो अपनी स्पीयर (Spear) और ब्रिमस्टोन (Brimstone) मिसाइल भारत को दे. 

इस कंपनी की दो मिसाइलों का ऑफर पहले ही भारतीय वायुसेना को मिल चुका है. ये हैं ASRAAM और मेटियोर. दोनों ही बेयॉन्ड रेंज एयर-टू-एयर मिसाइलें हैं. अब एमबीडीए कंपनी स्पीयर और ब्रिमस्टोन मिसाइलों का परिचय भारतीय वायुसेना से कराना चाहती है. कंपनी का दावा है कि इससे तेजस फाइटर जेट की ताकत में कई गुना इजाफा होगा. 

SPEAR यानी सेलेक्ट प्रेसिसन इफेक्ट्स एट रेंज मिसाइल. यह हवा से जमीन और हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. इसका वजन 100 किलोग्राम है. लंबाई 71 इंट और व्यास 7.1 इंच है. इसमें टर्बोजेट इंजन लगा है. इसकी रेंज 130 या 140 किलोमीटर के आसपास है. कंपनी का दावा है कि इस मिसाइल के टारगेट पर गिरने पर कोलेटरल डैमेज की आशंका कम होती है. इस मिसाइल के 3 वैरिएंट्स हैं. हवा से सतह, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और एंटी-शिप. 

Brimstone मिसाइल को हवा से जमीन पर या जमीन से हवा पर हमला करने के लिए बनाया गया है. यह दागो और भूल जाओ की तकनीक पर काम करती है. एक बार टारगेट सेट हो गया तो यह उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारती है. जब तक टारगेट खत्म नहीं होता, ये पीछा नहीं छोड़ती. इसका वजन 50 किलोग्राम है. 

लंबाई 71 इंच और व्यास 7.1 इंच है. इसमें 6.3 किलोग्राम का टैंडम हीट वॉरहेड लगाया जाता है. इसके कई वैरिएंट्स मौजूद हैं. अलग-अलग वैरिएंट का अलग-अलग रेंज है. 12 किलोमीटर से 60 किलोमीटर तक की रेंज है. सुपरसोनिक स्पीड से दुश्मन पर हमला करती है.