ऋषि सुनक ने दो मई को ब्रिटेन में आम चुनाव से किया इनकार

लंदन, 15 मार्च । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने स्पष्ट किया है कि दो मई को आम चुनाव नहीं होगा। इससे देश में जल्द चुनाव होने की अटकलों पर विराम लग गया। गुरुवार को आईटीवी न्यूज से बात करते हुए सुनक ने यह बात कही। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पहले सुनक ने कहा था कि इस साल की दूसरी छमाही में चुनाव होंगे, लेकिन मई में चुनाव से इनकार भी नहीं किया था। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में दो मई को स्थानीय चुनाव होने हैं। संवाददाताओं के यह पूछे जाने पर कि क्या उसी समय आम चुनाव भी होगा, प्रधानमंत्री सुनक ने इनकार किया। वर्तमान सरकार का कार्यकाल अगले साल जनवरी तक है। गौरतलब है कि सर्वे के मुताबिक सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी चुनावों में मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी से पिछड़ रही है। इस पर पार्टी के कुछ सांसद स्थिति को और खराब होने से बचाने के लिए जल्द चुनाव कराने की वकालत कर रहे हैं। (आईएएनएस)

ऋषि सुनक ने दो मई को ब्रिटेन में आम चुनाव से किया इनकार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
लंदन, 15 मार्च । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने स्पष्ट किया है कि दो मई को आम चुनाव नहीं होगा। इससे देश में जल्द चुनाव होने की अटकलों पर विराम लग गया। गुरुवार को आईटीवी न्यूज से बात करते हुए सुनक ने यह बात कही। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पहले सुनक ने कहा था कि इस साल की दूसरी छमाही में चुनाव होंगे, लेकिन मई में चुनाव से इनकार भी नहीं किया था। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में दो मई को स्थानीय चुनाव होने हैं। संवाददाताओं के यह पूछे जाने पर कि क्या उसी समय आम चुनाव भी होगा, प्रधानमंत्री सुनक ने इनकार किया। वर्तमान सरकार का कार्यकाल अगले साल जनवरी तक है। गौरतलब है कि सर्वे के मुताबिक सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी चुनावों में मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी से पिछड़ रही है। इस पर पार्टी के कुछ सांसद स्थिति को और खराब होने से बचाने के लिए जल्द चुनाव कराने की वकालत कर रहे हैं। (आईएएनएस)