ओमान के पास समुद्र में पलटा तेल टैंकर, 13 भारतीय लापता

15 जुलाई को ओमान के पास समंदर में एक ऑयल टैंकर जहाज पलट गया था. जहाज पर अफ़्रीकी देश कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था. ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने जहाज के पलटने की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर साझा की है. समुद्री सुरक्षा केंद्र के मुताबिक़ जहाज पलटने की सूचना मिलते ही तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था. जहाज पलटने के बाद से ही उस पर सवार 16 सदस्यीय दल लापता है. इस जहाज का नाम प्रेस्टीज फॉल्कन है. जहाज पर सवार 16 सदस्यीय दल में से 13 भारतीय नागरिक हैं और तीन श्रीलंका के हैं.(bbc.com/hindi)

ओमान के पास समुद्र में पलटा तेल टैंकर, 13 भारतीय लापता
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
15 जुलाई को ओमान के पास समंदर में एक ऑयल टैंकर जहाज पलट गया था. जहाज पर अफ़्रीकी देश कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था. ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने जहाज के पलटने की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर साझा की है. समुद्री सुरक्षा केंद्र के मुताबिक़ जहाज पलटने की सूचना मिलते ही तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था. जहाज पलटने के बाद से ही उस पर सवार 16 सदस्यीय दल लापता है. इस जहाज का नाम प्रेस्टीज फॉल्कन है. जहाज पर सवार 16 सदस्यीय दल में से 13 भारतीय नागरिक हैं और तीन श्रीलंका के हैं.(bbc.com/hindi)