कनाडा: टोरंटो एयरपोर्ट पर हुई विमान दुर्घटना में क्रू समेत सभी यात्री सुरक्षित
कनाडा: टोरंटो एयरपोर्ट पर हुई विमान दुर्घटना में क्रू समेत सभी यात्री सुरक्षित
-एलेक्स स्मिथ/नादिन यूसिफ़
कनाडा के टोरंटो पियर्सन एयरपोर्ट पर हुई विमान दुर्घटना में क्रू समेत सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं.
यह जानकारी ग्रेटर टोरंटो एयरपोर्ट्स अथॉरिटी की चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर डेबोराह फ्लिंट ने दी.
उन्होंने कहा, हम बहुत सुखद महसूस कर रहे हैं कि किसी यात्री की जान नहीं गई, और दुर्घटना की तुलना में यात्रियों को छोटी चोटें आई हैं.
आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक़, इस दुर्घटना में एक बच्चा और दो वयस्क गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
टोरंटो पियर्सन एयरपोर्ट ने बताया कि डेल्टा एयरलाइंस का विमान मिनियापोलिस से आ रहा था. विमान में 80 लोग सवार थे. इनमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे. कुल 18 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया.
यूएस फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक़, डेल्टा एयरलाइंस का विमान 4819 लैंडिंग के दौरान स्थानीय समयानुसार दोपहर में लगभग दो बजकर 45 मिनट पर पलट गया.
इस विमान का संचालन डेल्टा एयरलाइंस की सहायक कंपनी एंडेवर एयर के द्वारा किया जा रहा है.(bbc.com/hindi)
-एलेक्स स्मिथ/नादिन यूसिफ़
कनाडा के टोरंटो पियर्सन एयरपोर्ट पर हुई विमान दुर्घटना में क्रू समेत सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं.
यह जानकारी ग्रेटर टोरंटो एयरपोर्ट्स अथॉरिटी की चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर डेबोराह फ्लिंट ने दी.
उन्होंने कहा, हम बहुत सुखद महसूस कर रहे हैं कि किसी यात्री की जान नहीं गई, और दुर्घटना की तुलना में यात्रियों को छोटी चोटें आई हैं.
आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक़, इस दुर्घटना में एक बच्चा और दो वयस्क गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
टोरंटो पियर्सन एयरपोर्ट ने बताया कि डेल्टा एयरलाइंस का विमान मिनियापोलिस से आ रहा था. विमान में 80 लोग सवार थे. इनमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे. कुल 18 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया.
यूएस फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक़, डेल्टा एयरलाइंस का विमान 4819 लैंडिंग के दौरान स्थानीय समयानुसार दोपहर में लगभग दो बजकर 45 मिनट पर पलट गया.
इस विमान का संचालन डेल्टा एयरलाइंस की सहायक कंपनी एंडेवर एयर के द्वारा किया जा रहा है.(bbc.com/hindi)