कोयला परिवहन में लगे ट्रेलर की टक्कर से गाय की मौत

ग्रामीणों ने पीईकेबी खदान जाने वाले मार्ग पर किया चक्काजाम तहसीलदार और टीआई की समझाइश पर माने छत्तीसगढ़ संवाददाता उदयपुर,18 जुलाई। उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साल्ही पंचायत भवन के सामने सडक़ पर पीईकेबी कोल खदान से कोयला परिवहन में शामिल अज्ञात ट्रेलर द्वारा रात में एक गाय को कुचल दिया गया, जिससे मौके पर ही गाय की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह मवेशी मालिक पंचम राम कुसरो तथा ग्रामीणों ने पंचायत भवन के सामने पीईकेबी खदान जाने सडक़ पर चक्काजाम कर दिया तथा कोयला ढोने वाले ट्रेलर गाडिय़ों को बंद करने की मांग की जाने लगी। तहसीलदार और टीआई की समझाइश पर ग्रामीण माने। इस बारे में ग्रामीण युवक राजा जयसिंह कुसरो ने अदानी कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोयला ढोने के लिए लगातार रेलगाड़ी चलाई जा रही है, इसके बावजूद अंधाधुध ट्रेलर से भी कोयला ढुलाई का कार्य किया जा रहा है जिससे लगातार मवेशियों एवं ग्रामीण जनों में जनहानि की आशंका और सडक़ दुर्घटना बढ़ रही है । सुबह 9 बजे से जारी जाम को 11.30 बजे जाम हटाया गया। घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस टी. आई. कुमारी चंद्राकर तथा तहसीलदार उदयपुर चंद्रशिला जायसवाल मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझने की कोशिश किया गया काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे बाद चक्काजाम खुला। इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रेलर बंद करने के लिए तहसीलदार तथा टी आई उदयपुर को उचित कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा। अदानी कंपनी प्रबंधन द्वारा मवेशी के हर्जाना के रूप में 10,000 रुपए दिया गया। इस मौके पर सरपंच साल्ही विजय कुमार कोर्रम, राम लाल करियाम, आनन्द राम कुसरो, ठाकुर राम कुसरो, राजा जय सिंह कुसरो, पंचम कुसरो, बुधराम कुसरो, सुखनादन पोरते, राजू कुसरो आदि लोग मौजूद रहे।

कोयला परिवहन में लगे ट्रेलर की टक्कर से गाय की मौत
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
ग्रामीणों ने पीईकेबी खदान जाने वाले मार्ग पर किया चक्काजाम तहसीलदार और टीआई की समझाइश पर माने छत्तीसगढ़ संवाददाता उदयपुर,18 जुलाई। उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साल्ही पंचायत भवन के सामने सडक़ पर पीईकेबी कोल खदान से कोयला परिवहन में शामिल अज्ञात ट्रेलर द्वारा रात में एक गाय को कुचल दिया गया, जिससे मौके पर ही गाय की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह मवेशी मालिक पंचम राम कुसरो तथा ग्रामीणों ने पंचायत भवन के सामने पीईकेबी खदान जाने सडक़ पर चक्काजाम कर दिया तथा कोयला ढोने वाले ट्रेलर गाडिय़ों को बंद करने की मांग की जाने लगी। तहसीलदार और टीआई की समझाइश पर ग्रामीण माने। इस बारे में ग्रामीण युवक राजा जयसिंह कुसरो ने अदानी कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोयला ढोने के लिए लगातार रेलगाड़ी चलाई जा रही है, इसके बावजूद अंधाधुध ट्रेलर से भी कोयला ढुलाई का कार्य किया जा रहा है जिससे लगातार मवेशियों एवं ग्रामीण जनों में जनहानि की आशंका और सडक़ दुर्घटना बढ़ रही है । सुबह 9 बजे से जारी जाम को 11.30 बजे जाम हटाया गया। घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस टी. आई. कुमारी चंद्राकर तथा तहसीलदार उदयपुर चंद्रशिला जायसवाल मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझने की कोशिश किया गया काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे बाद चक्काजाम खुला। इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रेलर बंद करने के लिए तहसीलदार तथा टी आई उदयपुर को उचित कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा। अदानी कंपनी प्रबंधन द्वारा मवेशी के हर्जाना के रूप में 10,000 रुपए दिया गया। इस मौके पर सरपंच साल्ही विजय कुमार कोर्रम, राम लाल करियाम, आनन्द राम कुसरो, ठाकुर राम कुसरो, राजा जय सिंह कुसरो, पंचम कुसरो, बुधराम कुसरो, सुखनादन पोरते, राजू कुसरो आदि लोग मौजूद रहे।