ग़ज़ा में विस्थापितों के कैंप पर इसराइल के हवाई हमले में 29 फ़लस्तीनियों की मौत

दक्षिणी ग़ज़ा में एक स्कूल के बाहर विस्थापित लोगों के कैंप पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 29 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ख़ान यूनिस के पूरब में स्थित अबसाना अल-कबीरा क़स्बे में अल-आवदा स्कूल के गेट पर पर हवाई हमला हुआ. इसराइली सेना ने कहा है कि उसने हमास के मिलिटरी विंग के टेररिस्ट को निशाना बनाने के लिए सटीक मार करने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया था. सेना ने दावा किया कि संदिग्धों ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हुए हमले में हिस्सा लिया था. इसराइली सेना ने कहा है कि इस हमले में अल-आवदा स्कूल के पास ही विस्थापित लोगों के कैंप में नागरिकों के हताहत होने की ख़बरों की जांच हो रही है. एक सप्ताह पहले ही इसराइली सेना ने अबासान अल-कबीरा और ख़ान यूनिस के पूरब के इलाक़ों को खाली करने का आदेश दिया था. जिसकी वहज से हज़ारों लोग वहां से जा रहे थे. बीबीसी ने प्रत्यक्षदर्शियों से बात की जिन्होंने बताया कि इलाके में उस समय 3,000 से अधिक विस्थापित मौजूद थे. उन्होंने हमले की भयावहता के बारे में भी बताया. हमले में व्यापक तबाही हुई है और मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. सात अक्टूबर को इसराइल पर हमला हुआ था जिसमें 1.200 लोग मारे गए थे 251 लोगों को बंधक बनाकर ग़ज़ा ले जाया गया था. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसके बाद शुरू हुई इसराइली सैन्य कार्रवाई में अबतक 38,240 लोग मारे जा चुके हैं.(bbc.com/hindi)

ग़ज़ा में विस्थापितों के कैंप पर इसराइल के हवाई हमले में 29 फ़लस्तीनियों की मौत
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
दक्षिणी ग़ज़ा में एक स्कूल के बाहर विस्थापित लोगों के कैंप पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 29 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ख़ान यूनिस के पूरब में स्थित अबसाना अल-कबीरा क़स्बे में अल-आवदा स्कूल के गेट पर पर हवाई हमला हुआ. इसराइली सेना ने कहा है कि उसने हमास के मिलिटरी विंग के टेररिस्ट को निशाना बनाने के लिए सटीक मार करने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया था. सेना ने दावा किया कि संदिग्धों ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हुए हमले में हिस्सा लिया था. इसराइली सेना ने कहा है कि इस हमले में अल-आवदा स्कूल के पास ही विस्थापित लोगों के कैंप में नागरिकों के हताहत होने की ख़बरों की जांच हो रही है. एक सप्ताह पहले ही इसराइली सेना ने अबासान अल-कबीरा और ख़ान यूनिस के पूरब के इलाक़ों को खाली करने का आदेश दिया था. जिसकी वहज से हज़ारों लोग वहां से जा रहे थे. बीबीसी ने प्रत्यक्षदर्शियों से बात की जिन्होंने बताया कि इलाके में उस समय 3,000 से अधिक विस्थापित मौजूद थे. उन्होंने हमले की भयावहता के बारे में भी बताया. हमले में व्यापक तबाही हुई है और मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. सात अक्टूबर को इसराइल पर हमला हुआ था जिसमें 1.200 लोग मारे गए थे 251 लोगों को बंधक बनाकर ग़ज़ा ले जाया गया था. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसके बाद शुरू हुई इसराइली सैन्य कार्रवाई में अबतक 38,240 लोग मारे जा चुके हैं.(bbc.com/hindi)