गुड़ाघाट में स्कूल के आईसीटी कंप्यूटर कक्ष का हुआ उद्घाटन

भाटापारा। संकुल केन्द्र खपरी एस के अंतर्गत गुड़ाघाट में आईसीटी (कम्प्यूटर कक्ष) का उदघाटन समारोह में इन्द्र साव क्षेत्रीय विधायक भाटापारा एवं न्योता भोज, शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला गुड़ाघाट स्टाफ के द्वारा (देव सिंह ध्रुव, प्रभारी प्रधानपाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गुड़ाघाट ईश्वर प्रसाद साहू प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक गुड़ाघाट, शिक्षक नमेष कुमार ध्रुव, पूनमचंद साहू, रूपेश कुमार मरकाम, दिलीप प्रसाद पटेल, शिक्षिका वर्षों पैकरा, विद्यालय के सभी बच्चों को शासन के निर्देशानुसार आंशिक न्योता भोज कराया गया। न्योता भोज में केला व अंगूर, खीर, पुड़ी, जलेबी, संतरा ,परोसा गया। इस अवसर पर इन्द्र साव विधायक संकुल प्राचार्य शिवकुमार सोनी ,संकुल समन्वयक ओमप्रकाश ध्रुव खपरी एस, जीवन लाल वर्मा, अविनाश कुमार सेन, हुक्म चन्द ध्रुव, ग्राम पंचायत गुड़ाघाट के दौलत राम साहू, खुमेश साहू उपसरपंच,पंच, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष एवं ग्रामवासी, समूह के रसोईयागण उपस्थित रहे।

गुड़ाघाट में स्कूल के आईसीटी कंप्यूटर कक्ष का हुआ उद्घाटन
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
भाटापारा। संकुल केन्द्र खपरी एस के अंतर्गत गुड़ाघाट में आईसीटी (कम्प्यूटर कक्ष) का उदघाटन समारोह में इन्द्र साव क्षेत्रीय विधायक भाटापारा एवं न्योता भोज, शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला गुड़ाघाट स्टाफ के द्वारा (देव सिंह ध्रुव, प्रभारी प्रधानपाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गुड़ाघाट ईश्वर प्रसाद साहू प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक गुड़ाघाट, शिक्षक नमेष कुमार ध्रुव, पूनमचंद साहू, रूपेश कुमार मरकाम, दिलीप प्रसाद पटेल, शिक्षिका वर्षों पैकरा, विद्यालय के सभी बच्चों को शासन के निर्देशानुसार आंशिक न्योता भोज कराया गया। न्योता भोज में केला व अंगूर, खीर, पुड़ी, जलेबी, संतरा ,परोसा गया। इस अवसर पर इन्द्र साव विधायक संकुल प्राचार्य शिवकुमार सोनी ,संकुल समन्वयक ओमप्रकाश ध्रुव खपरी एस, जीवन लाल वर्मा, अविनाश कुमार सेन, हुक्म चन्द ध्रुव, ग्राम पंचायत गुड़ाघाट के दौलत राम साहू, खुमेश साहू उपसरपंच,पंच, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष एवं ग्रामवासी, समूह के रसोईयागण उपस्थित रहे।