गिद्ध के पैर में लगा था कैमरा और जीपीएस

बीजापुर और तेलंगाना सीमा से लगे गाँव में देखा गया, वीडियो फैला छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 3 अक्टूबर। बीजापुर और तेलंगाना सीमा से लगे एक गाँव में काम कर रहे ग्रामीणों ने अचानक से एक गिद्ध को देखा। इतने पास गिद्ध को देख उसे देखने लोगों की हुजूम लग गया, वहीं गिद्ध भी उडऩा छोड़ ग्रामीणों तक पहुंच गया। ग्रामीणों ने गिद्ध को भूखा समझ बकरे का मांस खिलाना शुरू किया तो गिद्ध खाने लगा। गाँव के कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया। गिद्ध के जाने से पहले ग्रामीणों ने उसके पैर में जीपीएस सिस्टम के साथ ही कैमरा को भी देखा, जिससे कुछ अनहोनी की शंका जाहिर की। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बीजापुर और तेलंगाना सीमा से लगे भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के चेरला मंडल केंद्र में देर शाम जीपीएस ट्रैकर वाला एक गिद्ध आया, वहां काम करने वाले कुछ लोगों ने देखा कि गिद्ध चेरला के नायका कॉलोनी में एकलव्य विद्यालय के पास एक खोखले इलाके में आया है। ग्रामीणों ने उसे भूखा समझ कर उसे खाने के लिए बकरे का मांस भी दिया,गिद्ध कुछ देर बाद उड़ गया, लेकिन उसके पैरों में कैमरा और जीपीएस ट्रैकर होने के कारण गांव वाले असमंजस में पड़ गए।

गिद्ध के पैर में लगा था कैमरा और जीपीएस
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

बीजापुर और तेलंगाना सीमा से लगे गाँव में देखा गया, वीडियो फैला छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 3 अक्टूबर। बीजापुर और तेलंगाना सीमा से लगे एक गाँव में काम कर रहे ग्रामीणों ने अचानक से एक गिद्ध को देखा। इतने पास गिद्ध को देख उसे देखने लोगों की हुजूम लग गया, वहीं गिद्ध भी उडऩा छोड़ ग्रामीणों तक पहुंच गया। ग्रामीणों ने गिद्ध को भूखा समझ बकरे का मांस खिलाना शुरू किया तो गिद्ध खाने लगा। गाँव के कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया। गिद्ध के जाने से पहले ग्रामीणों ने उसके पैर में जीपीएस सिस्टम के साथ ही कैमरा को भी देखा, जिससे कुछ अनहोनी की शंका जाहिर की। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बीजापुर और तेलंगाना सीमा से लगे भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के चेरला मंडल केंद्र में देर शाम जीपीएस ट्रैकर वाला एक गिद्ध आया, वहां काम करने वाले कुछ लोगों ने देखा कि गिद्ध चेरला के नायका कॉलोनी में एकलव्य विद्यालय के पास एक खोखले इलाके में आया है। ग्रामीणों ने उसे भूखा समझ कर उसे खाने के लिए बकरे का मांस भी दिया,गिद्ध कुछ देर बाद उड़ गया, लेकिन उसके पैरों में कैमरा और जीपीएस ट्रैकर होने के कारण गांव वाले असमंजस में पड़ गए।