चीन ने शेनझोउ-19 मिशन को बताया सफल, स्पेस स्टेशन पहुंचा अंतरिक्ष दल

तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर चीन का अंतरिक्ष यान छह घंटे की यात्रा कर तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया है. इन युवा अंतरिक्ष यात्रियों में देश की पहली महिला स्पेस इंजीनियर भी शामिल है. ये चीन का अपना अंतरिक्ष स्टेशन है. यहां अगले छह महीने तक अंतरिक्ष यात्री एक्सपेरिमेंट और स्पेस वॉक करेंगे. चीन का मकसद इन अनुभवों और इससे मिली जानकारी को जुटाकर 2030 तक इंसान को चांद पर भेजना है. चीन ने शेनझोउ-19 अंतरिक्ष यान के लॉन्च को सफल बताया है. चीन की इन कोशिशों को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि वो अंतरिक्ष की दौड़ में अपने प्रतिद्वंद्वी अमेरिका से आगे निकलना चाहता है. करीब दो साल पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि स्पेस इंडस्ट्री को विकसित करना और चीन को स्पेस पावर बनाना एक सपना है. इस मिशन के पायलट काई शुज़े हैं. वो अनुभवी हैं लेकिन 1990 में जन्मी नई पीढ़ी के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यात्रा कर रहे हैं. शुज़े का कहना है, इनकी युवा ऊर्जा से मैं और युवा और अधिक आत्मविश्वासी महसूस कर रहा हूं.(bbc.com/hindi)

चीन ने शेनझोउ-19 मिशन को बताया सफल, स्पेस स्टेशन पहुंचा अंतरिक्ष दल
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर चीन का अंतरिक्ष यान छह घंटे की यात्रा कर तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया है. इन युवा अंतरिक्ष यात्रियों में देश की पहली महिला स्पेस इंजीनियर भी शामिल है. ये चीन का अपना अंतरिक्ष स्टेशन है. यहां अगले छह महीने तक अंतरिक्ष यात्री एक्सपेरिमेंट और स्पेस वॉक करेंगे. चीन का मकसद इन अनुभवों और इससे मिली जानकारी को जुटाकर 2030 तक इंसान को चांद पर भेजना है. चीन ने शेनझोउ-19 अंतरिक्ष यान के लॉन्च को सफल बताया है. चीन की इन कोशिशों को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि वो अंतरिक्ष की दौड़ में अपने प्रतिद्वंद्वी अमेरिका से आगे निकलना चाहता है. करीब दो साल पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि स्पेस इंडस्ट्री को विकसित करना और चीन को स्पेस पावर बनाना एक सपना है. इस मिशन के पायलट काई शुज़े हैं. वो अनुभवी हैं लेकिन 1990 में जन्मी नई पीढ़ी के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यात्रा कर रहे हैं. शुज़े का कहना है, इनकी युवा ऊर्जा से मैं और युवा और अधिक आत्मविश्वासी महसूस कर रहा हूं.(bbc.com/hindi)