चीनी यात्री विमान सी-919 पहली बार सिंगापुर एयर शो में प्रदर्शित

बीजिंग, 21 फरवरी । सिंगापुर एयर शो का उद्घाटन 20 फरवरी को हुआ। चीन से विकसित बड़ा यात्री विमान सी-919 और शाखा लाइन पर उपयुक्त एआरजे-21 विमान पहली बार प्रदर्शित किये गये। सी-919 ने औपचारिक उड़ान प्रदर्शन किया। चीनी वाणिज्य हवाई विमान कंपनी के परिचय के अनुसार सी-919 यात्री विमान की सीटों की संख्या 158 से 192 तक है और उड़ान की लंबाई 4,075 से 5,555 किलोमीटर है। पिछले साल 28 मई को सी-919 ने सफलतापूर्वक पहली वाणिज्यिक उड़ान भरी। एआरजी-21 मध्यम व छोटी लाइन के लिए विकसित यात्री विमान है। उसका वाणिज्यिक संचालन जून 2016 में हुआ। सिंगापुर एयर शो 20 से 25 फरवरी तक चल रहा है, जिसमें 50 देशों व क्षेत्रों के एक हजार से अधिक से उद्यम उपस्थित हैं।(आईएएनएस)

चीनी यात्री विमान सी-919 पहली बार सिंगापुर एयर शो में प्रदर्शित
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
बीजिंग, 21 फरवरी । सिंगापुर एयर शो का उद्घाटन 20 फरवरी को हुआ। चीन से विकसित बड़ा यात्री विमान सी-919 और शाखा लाइन पर उपयुक्त एआरजे-21 विमान पहली बार प्रदर्शित किये गये। सी-919 ने औपचारिक उड़ान प्रदर्शन किया। चीनी वाणिज्य हवाई विमान कंपनी के परिचय के अनुसार सी-919 यात्री विमान की सीटों की संख्या 158 से 192 तक है और उड़ान की लंबाई 4,075 से 5,555 किलोमीटर है। पिछले साल 28 मई को सी-919 ने सफलतापूर्वक पहली वाणिज्यिक उड़ान भरी। एआरजी-21 मध्यम व छोटी लाइन के लिए विकसित यात्री विमान है। उसका वाणिज्यिक संचालन जून 2016 में हुआ। सिंगापुर एयर शो 20 से 25 फरवरी तक चल रहा है, जिसमें 50 देशों व क्षेत्रों के एक हजार से अधिक से उद्यम उपस्थित हैं।(आईएएनएस)