चार महीने पहले बनी सडक़ बारिश में कटी, आवाजाही बंद

7 करोड़ में बन रही 15 किमी की सडक़ छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 11 सितंबर। चार महीने पहले बनी सडक़ बारिश के चलते कट गई है। जिससे इस मार्ग पर पिछले तीन दिनों से आवाजाही बंद हो गई है। बाइक सवार किसी तरह किनारे से जोखिम उठाकर आवाजाही कर रहे हैं। खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत चेरपाल से नेंड्रा तक 15 किलोमीटर मिट्टी मुरुम की सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है। इस काम की लागत 6 करोड़ 97 लाख रुपये है और इसे भिलाई की बाफना कस्ट्रेक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। अभी लगातार क्षेत्र में हुई बारिश के चलते इस मार्ग पर चेरपाल से 3 किलोमीटर आगे और पालनार से 1 किलोमीटर पहले तुंगलवाया नाला के पास सडक़ के कट जाने से इस मार्ग से चार पहिये वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। कुछ बाइक सवार किनारे से जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे है। चार महीने पहले ही मिट्टी मुरुम की इस सडक़ का निर्माण हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सडक़ के बारिश से कटने की जानकारी लोगों ने एक महीने पहले ही विभाग को दे दी थी, किंतु विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और सडक़ बारिश से कट गई। बताया गया है कि इस मार्ग पर तीन से चार जगहों पर बारिश होने से ऐसी स्थिति निर्मित हो सकती है। 2018 में हुआ टेंडर, कार्य अवधि खत्म पीएमजीएसवाय के ईई धनंजय देवांगन ने बताया कि खेतों के पानी की निकासी के लिए यह वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पाइप डाला गया था। इस मार्ग पर 5 से 6 जगहों पर आरसीसी पुलिया का निर्माण होना है। ईई ने बताया कि वर्ष 2018 में इस कार्य का टेंडर हुआ था। जिसकी अवधि खत्म हो गई है। ठेकेदार ने एक्सटेंशन मांगा हैं। उन्होंने कहा कि बारिश से जो सडक़ बह गया है, उसे जल्द ठीक करवा दिया जाएगा।

चार महीने पहले बनी सडक़ बारिश में कटी, आवाजाही बंद
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
7 करोड़ में बन रही 15 किमी की सडक़ छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 11 सितंबर। चार महीने पहले बनी सडक़ बारिश के चलते कट गई है। जिससे इस मार्ग पर पिछले तीन दिनों से आवाजाही बंद हो गई है। बाइक सवार किसी तरह किनारे से जोखिम उठाकर आवाजाही कर रहे हैं। खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत चेरपाल से नेंड्रा तक 15 किलोमीटर मिट्टी मुरुम की सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है। इस काम की लागत 6 करोड़ 97 लाख रुपये है और इसे भिलाई की बाफना कस्ट्रेक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। अभी लगातार क्षेत्र में हुई बारिश के चलते इस मार्ग पर चेरपाल से 3 किलोमीटर आगे और पालनार से 1 किलोमीटर पहले तुंगलवाया नाला के पास सडक़ के कट जाने से इस मार्ग से चार पहिये वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। कुछ बाइक सवार किनारे से जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे है। चार महीने पहले ही मिट्टी मुरुम की इस सडक़ का निर्माण हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सडक़ के बारिश से कटने की जानकारी लोगों ने एक महीने पहले ही विभाग को दे दी थी, किंतु विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और सडक़ बारिश से कट गई। बताया गया है कि इस मार्ग पर तीन से चार जगहों पर बारिश होने से ऐसी स्थिति निर्मित हो सकती है। 2018 में हुआ टेंडर, कार्य अवधि खत्म पीएमजीएसवाय के ईई धनंजय देवांगन ने बताया कि खेतों के पानी की निकासी के लिए यह वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पाइप डाला गया था। इस मार्ग पर 5 से 6 जगहों पर आरसीसी पुलिया का निर्माण होना है। ईई ने बताया कि वर्ष 2018 में इस कार्य का टेंडर हुआ था। जिसकी अवधि खत्म हो गई है। ठेकेदार ने एक्सटेंशन मांगा हैं। उन्होंने कहा कि बारिश से जो सडक़ बह गया है, उसे जल्द ठीक करवा दिया जाएगा।