छात्रा ने किया सुसाइड:भाई ने देर रात फंदे पर लटके देखा; पेंटर ने भी दी जान, तीन माह पहले हुई थी सगाई
छात्रा ने किया सुसाइड:भाई ने देर रात फंदे पर लटके देखा; पेंटर ने भी दी जान, तीन माह पहले हुई थी सगाई
इंदौर के खजराना में रहने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी, रविवार रात में वह कमरे में सोई थी। इसके बाद देर रात भाई की नींद खुली तो उसे फंदे पर लटके देखा। पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भेजा है। छात्रा के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नही मिला है। वही खजराना में रहने वाले एक पेंटर का शव भी सोमवार अल सुबह फंदे पर लटके मिला था।
आजाद नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवानी (18) पुत्री रमेश गवली निवासी सूरज नगर ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। रात करीब 2 बजे के लगभग भाई शिवम शव को लेकर एमवाय पहुंचा। परिवार के लोगों ने बताया कि वह मूल रूप से साला खेड़ा की रहने वाली है। यहां पर किराये से भाई शिवम और बहन आशा के साथ रहती है, तीनों यहां पर पढ़ाई करते है। शिवानी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है, उसके माता-पिता किसानी के काम से जुड़े है।
पेंटर ने दी जान, दिवाली बाद होना थी शादी
इसी थाना क्षेत्र के आशीष विहार कॉलोनी में रहने वाले पेंटर संजय पुत्र मोहन धनगोए ने फांसी लगाकर जान दे दी। भाई लोकेश के मुताबिक पिता सुबह 5 बजे जागे तो भाई को फंदे पर लटके देखा। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी, वही बाद में शव को लेकर एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। संजय की 3 माह पहले ब्यावरा में सगाई हुई थी, उसकी दीपावली बाद शादी होने वाली थी।
इंदौर के खजराना में रहने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी, रविवार रात में वह कमरे में सोई थी। इसके बाद देर रात भाई की नींद खुली तो उसे फंदे पर लटके देखा। पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भेजा है। छात्रा के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नही मिला है। वही खजराना में रहने वाले एक पेंटर का शव भी सोमवार अल सुबह फंदे पर लटके मिला था।
आजाद नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवानी (18) पुत्री रमेश गवली निवासी सूरज नगर ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। रात करीब 2 बजे के लगभग भाई शिवम शव को लेकर एमवाय पहुंचा। परिवार के लोगों ने बताया कि वह मूल रूप से साला खेड़ा की रहने वाली है। यहां पर किराये से भाई शिवम और बहन आशा के साथ रहती है, तीनों यहां पर पढ़ाई करते है। शिवानी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है, उसके माता-पिता किसानी के काम से जुड़े है।
पेंटर ने दी जान, दिवाली बाद होना थी शादी
इसी थाना क्षेत्र के आशीष विहार कॉलोनी में रहने वाले पेंटर संजय पुत्र मोहन धनगोए ने फांसी लगाकर जान दे दी। भाई लोकेश के मुताबिक पिता सुबह 5 बजे जागे तो भाई को फंदे पर लटके देखा। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी, वही बाद में शव को लेकर एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। संजय की 3 माह पहले ब्यावरा में सगाई हुई थी, उसकी दीपावली बाद शादी होने वाली थी।