‘छावा’ में आपके शानदार अभिनय को नहीं भूल पा रही विक्की कौशल : आलिया भट्ट

मुंबई, 19 फरवरी । मराठा साम्राज्य के गौरव संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा में विक्की कौशल के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में छावा देखी और विक्की कौशल के अभिनय की सराहना की। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर छावा के एक पोस्टर को शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह विक्की कौशल के अभिनय से प्रभावित हैं और उनके काम को भूल नहीं पा रही हैं। ऐतिहासिक पीरियड-ड्रामा में विक्की के अभिनय की तारीफ में अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, विक्की कौशल! आप क्या हैं? छावा में आपके अभिनय को भूल नहीं पा रही हूं। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज छावा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। फिल्म 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इससे पहले विक्की कौशल की पत्नी- अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करने के लिए आपने शानदार काम किया है लक्ष्मण उतेकर। आपने इस अविश्वसनीय कहानी को शानदार तरीके से पेश किया है, जिसे देखकर मैं खुश हूं। फिल्म के अंतिम 40 मिनट आपको हैरत में डाल देंगे। अभिनेत्री ने कहा, मैं इस फिल्म के प्रभाव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। विक्की कौशल, आप बेहतरीन कलाकार हैं। हर बार जब आप स्क्रीन पर आते हैं, हर शॉट, स्क्रीन पर आप जो एनर्जी लाते हैं, आप जिस तरह से अपने किरदार में ढलते हैं, वह एक गिरगिट की तरह है, सहज और सरल। मुझे आप पर और आपकी प्रतिभा पर गर्व है। पोस्ट के अंत में कैफ ने आगे लिखा, छावा की पूरी टीम और स्टारकास्ट पर गर्व है। बता दें, छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आए। वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई की भूमिका में हैं। मैडॉक फिल्म्स ने छावा का निर्माण किया है, जिसमें अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में और आशुतोष राणा सरसेनापती हंबीरराव मोहिते की भूमिका में हैं। दिव्या दत्ता ने सोयराबाई की भूमिका निभाई और डायना पेंटी ने औरंगजेब की बेटी जीनत-उन-निसा बेगम की भूमिका निभाई है। -(आईएएनएस)

‘छावा’ में आपके शानदार अभिनय को नहीं भूल पा रही विक्की कौशल : आलिया भट्ट
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
मुंबई, 19 फरवरी । मराठा साम्राज्य के गौरव संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा में विक्की कौशल के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में छावा देखी और विक्की कौशल के अभिनय की सराहना की। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर छावा के एक पोस्टर को शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह विक्की कौशल के अभिनय से प्रभावित हैं और उनके काम को भूल नहीं पा रही हैं। ऐतिहासिक पीरियड-ड्रामा में विक्की के अभिनय की तारीफ में अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, विक्की कौशल! आप क्या हैं? छावा में आपके अभिनय को भूल नहीं पा रही हूं। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज छावा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। फिल्म 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इससे पहले विक्की कौशल की पत्नी- अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करने के लिए आपने शानदार काम किया है लक्ष्मण उतेकर। आपने इस अविश्वसनीय कहानी को शानदार तरीके से पेश किया है, जिसे देखकर मैं खुश हूं। फिल्म के अंतिम 40 मिनट आपको हैरत में डाल देंगे। अभिनेत्री ने कहा, मैं इस फिल्म के प्रभाव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। विक्की कौशल, आप बेहतरीन कलाकार हैं। हर बार जब आप स्क्रीन पर आते हैं, हर शॉट, स्क्रीन पर आप जो एनर्जी लाते हैं, आप जिस तरह से अपने किरदार में ढलते हैं, वह एक गिरगिट की तरह है, सहज और सरल। मुझे आप पर और आपकी प्रतिभा पर गर्व है। पोस्ट के अंत में कैफ ने आगे लिखा, छावा की पूरी टीम और स्टारकास्ट पर गर्व है। बता दें, छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आए। वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई की भूमिका में हैं। मैडॉक फिल्म्स ने छावा का निर्माण किया है, जिसमें अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में और आशुतोष राणा सरसेनापती हंबीरराव मोहिते की भूमिका में हैं। दिव्या दत्ता ने सोयराबाई की भूमिका निभाई और डायना पेंटी ने औरंगजेब की बेटी जीनत-उन-निसा बेगम की भूमिका निभाई है। -(आईएएनएस)