जनपद सदस्य और सरपंच की हत्या में शामिल तीन नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 16 मई। तोयनार क्षेत्र के चिंतनपल्ली से सुरक्षाबल के जवानों ने जनपद सदस्य व एक सरपंच की हत्या में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि डीआरजी, छसबल व तोयनार थाना की संयुक्त पार्टी गुरुवार को एरिया डॉमिनेशन पर चिन्तनपल्ली की ओर निकली थी। इस दौरान 1 मार्च 2024 को जनपद सदस्य तिरुपति कटला की हत्या में शामिल मिलिशिया कमाण्डर मुन्ना मुडमा निवासी नयापारा चिंतनपल्ली, डीएकेएमएस सदस्य राजू मुडमा निवासी स्कूल पारा चिंतनपल्ली व भूमकाल मिलिशिया सदस्य लखमू मुडमा उर्फ बोडक़ा उर्फ हनीफ निवासी नयापारा चिंतनपल्ली थाना तोयनार को चिंतनपल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए नक्सली वर्ष 2022 में मोरमेड़ सरपंच की हत्या में भी शामिल थे। मिलिशिया कमाण्डर मुन्ना मुडमा के विरुद्ध तोयनार थाना में 3 स्थाई वारंट लंबित है। पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ तोयनार थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्ययालय में पेश किया गया।

जनपद सदस्य और सरपंच की हत्या में शामिल तीन नक्सली गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 16 मई। तोयनार क्षेत्र के चिंतनपल्ली से सुरक्षाबल के जवानों ने जनपद सदस्य व एक सरपंच की हत्या में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि डीआरजी, छसबल व तोयनार थाना की संयुक्त पार्टी गुरुवार को एरिया डॉमिनेशन पर चिन्तनपल्ली की ओर निकली थी। इस दौरान 1 मार्च 2024 को जनपद सदस्य तिरुपति कटला की हत्या में शामिल मिलिशिया कमाण्डर मुन्ना मुडमा निवासी नयापारा चिंतनपल्ली, डीएकेएमएस सदस्य राजू मुडमा निवासी स्कूल पारा चिंतनपल्ली व भूमकाल मिलिशिया सदस्य लखमू मुडमा उर्फ बोडक़ा उर्फ हनीफ निवासी नयापारा चिंतनपल्ली थाना तोयनार को चिंतनपल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए नक्सली वर्ष 2022 में मोरमेड़ सरपंच की हत्या में भी शामिल थे। मिलिशिया कमाण्डर मुन्ना मुडमा के विरुद्ध तोयनार थाना में 3 स्थाई वारंट लंबित है। पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ तोयनार थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्ययालय में पेश किया गया।