तुगरेल के जंगल से नक्सलियों के आईईडी बनाने का सामान व उपकरण बरामद

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 31 जनवरी। बीजापुर जिले के पामेड़इलाके के तुगरेल के जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए आईईडी बनाने का सामान व उपकरण को जवानों ने बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के उसूर ब्लॉक के पामेड़ थाना क्षेत्र में नये सुरक्षा कैम्प स्थापित करने के बाद से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान पर कोबरा 204 व 208 तथा 210 की संयुक्त पार्टी तुमरेल की ओर अभियान के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान टीम ने तुमरेल के जंगल मे नक्सलियों के द्वारा बड़े चट्टानों के बीच में छुपा कर रखे गए आईईडी बनाने के उपकरण और नक्सल संगठन की सामग्री बरामद की गई है। जवानों ने डंप में 10 क्विंटल यूरिया, आईईडी बनाने की सामग्री, डेटोनेटर, नक्सली काली वर्दी व अन्य सामग्री बरामद की गई है। ज्ञात हो कि कैम्प स्थापना के बाद से क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान तेज किया गया है। इसके पूर्व में कोमटपल्ली में नक्सलियों का डंप बरामद किया गया था। जिसमें बीजीएल व हथियार बनाने की सामग्री व अन्य उपकरण बरामद किये गये थे। बरामद सामग्री को जवानों ने सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है। क्षेत्र में लगातार गश्त सर्चिंग की जा रही है।

तुगरेल के जंगल से नक्सलियों के आईईडी बनाने का सामान व उपकरण बरामद
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 31 जनवरी। बीजापुर जिले के पामेड़इलाके के तुगरेल के जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए आईईडी बनाने का सामान व उपकरण को जवानों ने बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के उसूर ब्लॉक के पामेड़ थाना क्षेत्र में नये सुरक्षा कैम्प स्थापित करने के बाद से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान पर कोबरा 204 व 208 तथा 210 की संयुक्त पार्टी तुमरेल की ओर अभियान के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान टीम ने तुमरेल के जंगल मे नक्सलियों के द्वारा बड़े चट्टानों के बीच में छुपा कर रखे गए आईईडी बनाने के उपकरण और नक्सल संगठन की सामग्री बरामद की गई है। जवानों ने डंप में 10 क्विंटल यूरिया, आईईडी बनाने की सामग्री, डेटोनेटर, नक्सली काली वर्दी व अन्य सामग्री बरामद की गई है। ज्ञात हो कि कैम्प स्थापना के बाद से क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान तेज किया गया है। इसके पूर्व में कोमटपल्ली में नक्सलियों का डंप बरामद किया गया था। जिसमें बीजीएल व हथियार बनाने की सामग्री व अन्य उपकरण बरामद किये गये थे। बरामद सामग्री को जवानों ने सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है। क्षेत्र में लगातार गश्त सर्चिंग की जा रही है।