दोहा विश्व तैराकी चैंपियनशिप: रिले में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर चीन ने जीता स्वर्ण पदक

बीजिंग, 18 फरवरी । दोहा विश्व तैराकी चैंपियनशिप 2024 में 17 फ़रवरी को चीनी तैराकों ने पुरुषों और महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले फाइनल में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए चैंपियनशिप में अपना सातवां स्वर्ण पदक जीता। चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले फ़ाइनल में पान चेनले, वांग हाओयू, ली बिंगजे और यू यिटिंग की चीनी चौकड़ी ने शुरू से अंत तक बढ़त बनाए रखी और अंत में 3 मिनट 21.18 सेकंड का समय निकालकर चैंपियनशिप जीत ली़। यह इस विश्व तैराकी चैंपियनशिप में चीनी तैराकों द्वारा जीता गया चौथा रिले स्वर्ण पदक है। अब तक, चीनी तैराकी टीम ने चैंपियनशिप में सात स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता है। (साभार,चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) (आईएएनएस)

दोहा विश्व तैराकी चैंपियनशिप: रिले में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर चीन ने जीता स्वर्ण पदक
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
बीजिंग, 18 फरवरी । दोहा विश्व तैराकी चैंपियनशिप 2024 में 17 फ़रवरी को चीनी तैराकों ने पुरुषों और महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले फाइनल में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए चैंपियनशिप में अपना सातवां स्वर्ण पदक जीता। चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले फ़ाइनल में पान चेनले, वांग हाओयू, ली बिंगजे और यू यिटिंग की चीनी चौकड़ी ने शुरू से अंत तक बढ़त बनाए रखी और अंत में 3 मिनट 21.18 सेकंड का समय निकालकर चैंपियनशिप जीत ली़। यह इस विश्व तैराकी चैंपियनशिप में चीनी तैराकों द्वारा जीता गया चौथा रिले स्वर्ण पदक है। अब तक, चीनी तैराकी टीम ने चैंपियनशिप में सात स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता है। (साभार,चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) (आईएएनएस)