पंचायत चुनाव पर भाजपा की बैठक

कोंडागांव,22 जुलाई। अटल सदन में भाजपा कोंडागांव जिले की उत्तर मंडल की बैठक जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा मंडल के प्रभारी जितेन्द्र सुराना मंडल अध्यक्ष मीनू कोर्राम की मौजूदगी में हुई। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई। दीपेश अरोरा ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीत मिली और अब आगामी चुनाव आप लोगों का है। आप सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं और सभी मतदान केंद्र में मां के नाम से पेड़ लगाएं। जितेन्द्र सुराना ने कहा कि भाजपा की सरकार राज्य और केंद्र में आप सभी कार्यकर्ता की मेहनत से बनी है, इसलिए अब आगामी चुनाव कार्यकर्ताओं का है, अभी से तैयारी में लग जाएं क्योंकि सभी पंचायत में भी हमारी सरकार बने जिससे विकास भी तिगुनी हो सके। बैठक में प्रमुख रूप से महेंद्र पांडे, खेम नेताम, दिलीप दिवान, महेंद्र नेताम, रैमल दिवान, हरी देवांगन, रामलाल सलाम, प्रकाश तिवारी, रामचन्द नेताम, चंदर पोयम, बिहारी दास, कनेस्वर पांडे, सुकली बाई, मनहर, हीरा नेताम, बैजू नेताम, मया राम, पुनि दास, महेंद्रा पांडे, लक्ष्मी नाथ, घेणवा मंडावी , रूपसिंह नेताम उपस्थित थे।

पंचायत चुनाव पर भाजपा की बैठक
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

कोंडागांव,22 जुलाई। अटल सदन में भाजपा कोंडागांव जिले की उत्तर मंडल की बैठक जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा मंडल के प्रभारी जितेन्द्र सुराना मंडल अध्यक्ष मीनू कोर्राम की मौजूदगी में हुई। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई। दीपेश अरोरा ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीत मिली और अब आगामी चुनाव आप लोगों का है। आप सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं और सभी मतदान केंद्र में मां के नाम से पेड़ लगाएं। जितेन्द्र सुराना ने कहा कि भाजपा की सरकार राज्य और केंद्र में आप सभी कार्यकर्ता की मेहनत से बनी है, इसलिए अब आगामी चुनाव कार्यकर्ताओं का है, अभी से तैयारी में लग जाएं क्योंकि सभी पंचायत में भी हमारी सरकार बने जिससे विकास भी तिगुनी हो सके। बैठक में प्रमुख रूप से महेंद्र पांडे, खेम नेताम, दिलीप दिवान, महेंद्र नेताम, रैमल दिवान, हरी देवांगन, रामलाल सलाम, प्रकाश तिवारी, रामचन्द नेताम, चंदर पोयम, बिहारी दास, कनेस्वर पांडे, सुकली बाई, मनहर, हीरा नेताम, बैजू नेताम, मया राम, पुनि दास, महेंद्रा पांडे, लक्ष्मी नाथ, घेणवा मंडावी , रूपसिंह नेताम उपस्थित थे।