मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन

नगरी, 7 अगस्त। संकुल केंद्र हरदीभाटा अंतर्गत कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय नगरी में संकुल स्तरीय मेगा शिक्षक पालक सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक अंबिका मरकाम, अध्यक्षता आराधना शुक्ला ,अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष एसएमडीसी ,प्रतिमा देवांगन , अतिथि भानेंद्र ठाकुर, भूषण साहू, यतींद्र साहू, चूलेश्वरी पायल पार्षद, ललिता साहू पार्षद, ममता कोठारी पार्षद, एसएमसी अध्यक्ष सखाराम ध्रुव , महेश ध्रुव एवं बड़ी संख्या में पालक गण महिला, पुरुष उपस्थित हुए। संकुल अंतर्गत सभी संस्थाओं के पालक एवं शिक्षक इस बैठक में शामिल हुए बैठक में विभिन्न 12 मुद्दों पर काउंसलर, शिक्षाविद एवं शिक्षकों ,ने पालकों से चर्चा किया। बैठक में हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्रों के उत्कृष्ट रिजल्ट के सुझाव मांगे गए, छात्रों का सम्मान किया गया ,शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु कार्यक्रमों की जानकारी पालकों को दी गई। विभिन्न शालाओं में स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में ज्ञान दान कर रहे शिक्षकों का सम्मान किया गया। बैठक में छात्रों ने भी अपने विचार रखें, जो प्रशंसनीय रहा। सम्मेलन में जिला नोडल अधिकारी चंद्र किरण ध्रुव अभियंता, संकुल प्राचार्य कमल नारायण नाग ,संकुल समन्वयक लोमस प्रसाद साहू, व्याख्याता किरण साहू,मती अनीता सोम, वरुण किरण साहू, अजय कुमार साहू, पीसी साहू,कुलेश्वर, धर्मेंद्र कुमार, प्रियंका साहू, आशा एक्का, माधवी नाग, प्रधान पाठक नंदलाल कश्यप, शेखर सिन्हा, रोहित लहरे,चमन साहू, किरण छत्तर, गरिमा, पूजा साहू, दिलीप कुमार,विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
नगरी, 7 अगस्त। संकुल केंद्र हरदीभाटा अंतर्गत कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय नगरी में संकुल स्तरीय मेगा शिक्षक पालक सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक अंबिका मरकाम, अध्यक्षता आराधना शुक्ला ,अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष एसएमडीसी ,प्रतिमा देवांगन , अतिथि भानेंद्र ठाकुर, भूषण साहू, यतींद्र साहू, चूलेश्वरी पायल पार्षद, ललिता साहू पार्षद, ममता कोठारी पार्षद, एसएमसी अध्यक्ष सखाराम ध्रुव , महेश ध्रुव एवं बड़ी संख्या में पालक गण महिला, पुरुष उपस्थित हुए। संकुल अंतर्गत सभी संस्थाओं के पालक एवं शिक्षक इस बैठक में शामिल हुए बैठक में विभिन्न 12 मुद्दों पर काउंसलर, शिक्षाविद एवं शिक्षकों ,ने पालकों से चर्चा किया। बैठक में हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्रों के उत्कृष्ट रिजल्ट के सुझाव मांगे गए, छात्रों का सम्मान किया गया ,शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु कार्यक्रमों की जानकारी पालकों को दी गई। विभिन्न शालाओं में स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में ज्ञान दान कर रहे शिक्षकों का सम्मान किया गया। बैठक में छात्रों ने भी अपने विचार रखें, जो प्रशंसनीय रहा। सम्मेलन में जिला नोडल अधिकारी चंद्र किरण ध्रुव अभियंता, संकुल प्राचार्य कमल नारायण नाग ,संकुल समन्वयक लोमस प्रसाद साहू, व्याख्याता किरण साहू,मती अनीता सोम, वरुण किरण साहू, अजय कुमार साहू, पीसी साहू,कुलेश्वर, धर्मेंद्र कुमार, प्रियंका साहू, आशा एक्का, माधवी नाग, प्रधान पाठक नंदलाल कश्यप, शेखर सिन्हा, रोहित लहरे,चमन साहू, किरण छत्तर, गरिमा, पूजा साहू, दिलीप कुमार,विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।