मतांतरण के आरोप में पास्टर और सहयोगी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता जरही/भटगांव, 15 सितंबर।सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही में मतांतरण के आरोप में पुलिस ने पास्टर और सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जिले के नगर पंचायत जरही में सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने अवैध चंगाई सभा को बंद कराने भटगांव थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने चंगाई सभा कराने वाले बैकुंठपुर निवासी रजनीश नाम के व्यक्ति से पूछताछ की। उसने चंगाई सभा लगाने की बात को कबूल किया। जिसके बाद भटगांव थाना प्रभारी कंवर ने पास्टर और उसके एक सहयोगी पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि रजनीश पास्टर है। आरोप है कि वह जरही सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब तबके के हिंदुओं को झांसा देकर ईसाई धर्म मानने के लिए तैयार करता है। आरोप यह भी है कि रजनीश और उसके साथी बीमार लोगों को चिन्हित कर चंगाई सभा में ठीक करने का दावा करते हैं। पुलिस पूछताछ में रजनीश पास्टर के साथ आई कई महिलाएं भी दावा करती नजर आईं. जिसमें कहा है कि कई महिलाएं चंगाई सभा में प्रार्थना कराने से पूरी तरह ठीक हो गई। सर्व हिंदू समाज ने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की और जरही में अवैध संचालित चंगाई सभा के लिए निर्मित अवैध चर्च पर कार्रवाई की मांग की है। सर्व हिंदू समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत जरही के कई सफाई मित्र के साथ नगर पंचायत जरही में बीते 5 वर्षों में सैकड़ों हिंदू से ईसाई धर्म में शामिल हो मतांतरित हो गए हैं।

मतांतरण के आरोप में पास्टर और सहयोगी गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता जरही/भटगांव, 15 सितंबर।सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही में मतांतरण के आरोप में पुलिस ने पास्टर और सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जिले के नगर पंचायत जरही में सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने अवैध चंगाई सभा को बंद कराने भटगांव थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने चंगाई सभा कराने वाले बैकुंठपुर निवासी रजनीश नाम के व्यक्ति से पूछताछ की। उसने चंगाई सभा लगाने की बात को कबूल किया। जिसके बाद भटगांव थाना प्रभारी कंवर ने पास्टर और उसके एक सहयोगी पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि रजनीश पास्टर है। आरोप है कि वह जरही सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब तबके के हिंदुओं को झांसा देकर ईसाई धर्म मानने के लिए तैयार करता है। आरोप यह भी है कि रजनीश और उसके साथी बीमार लोगों को चिन्हित कर चंगाई सभा में ठीक करने का दावा करते हैं। पुलिस पूछताछ में रजनीश पास्टर के साथ आई कई महिलाएं भी दावा करती नजर आईं. जिसमें कहा है कि कई महिलाएं चंगाई सभा में प्रार्थना कराने से पूरी तरह ठीक हो गई। सर्व हिंदू समाज ने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की और जरही में अवैध संचालित चंगाई सभा के लिए निर्मित अवैध चर्च पर कार्रवाई की मांग की है। सर्व हिंदू समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत जरही के कई सफाई मित्र के साथ नगर पंचायत जरही में बीते 5 वर्षों में सैकड़ों हिंदू से ईसाई धर्म में शामिल हो मतांतरित हो गए हैं।