मोबाइल रिचार्ज के लिए मांगा पैसा, नहीं देने पर पिता की हत्या, बेटा गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता जशपुरनगर, 28 सितंबर। मोबाइल रिचार्ज के लिए बेटे ने पैसे मांगे, नहीं देने पर टांगी से हमला कर अपने पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थिया सुमति बाई छुरीपहरी रघुनाथपुर ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सैनाथ तिर्की की दूसरी पत्नी है, पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। 26 सितंबर की शाम लगभग 4 बजे इसका पुत्र रंजीत तिर्की अपने पिता सैनाथ तिर्की से मोबाईल में रिचार्ज कराना है कहकर 600 रूपये मांगने लगा, तब इसके पिताजी पैसा नहीं है बोले तो रंजीत तिर्की उनसे लड़ाई-झगड़ा किया था। रात में प्रार्थिया अपने पति सैनाथ तिर्की के साथ कमरे में थी, उसी दौरान लगभग 9 बजे इनका पुत्र रंजीत तिर्की कमरे में आया और बोलने लगा कि रिचार्ज के लिये पैसा दो, नहीं तो ठीक नहीं होगा, आज यहीं मारकर फेंक दूंगा, कहने पर सैनाथ तिर्की द्वारा पुन: अभी पैसा नहीं है, बाद में दे दूंगा, इतने में रंजीत तिर्की आवेश में आकर हाथ, मुक्का से सैनाथ तिर्की को मारपीट करने लगा तथा पकडक़र खींचते हुये घर के बाहर ले गया, वहीं पर आंगन में रखा लोहे का टांगी से दायां कनपटी में जोर से वार कर दिया एवं खून बहने लगा। प्रार्थिया द्वारा जोर से चिल्लाते पर उसे भी हाथ- मुक्का से मारपीट की एवं बाल को पकडक़र खींचते हुये जमीन में पटक दिया, प्रार्थिया किसी तरह वहां से भाग निकली। दूसरे दिन प्रात: में आकर देखे तो सैनाथ तिर्की की मृत्यु हो चुकी थी। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में भा.न्या.सं. की धारा 115(2), 351(2), 103(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी रंजीत तिर्की को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगी को जब्त किया गया। आरोपी रंजीत तिर्की निवासी छुरीपहरी रघुनाथपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 27 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता जशपुरनगर, 28 सितंबर। मोबाइल रिचार्ज के लिए बेटे ने पैसे मांगे, नहीं देने पर टांगी से हमला कर अपने पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थिया सुमति बाई छुरीपहरी रघुनाथपुर ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सैनाथ तिर्की की दूसरी पत्नी है, पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। 26 सितंबर की शाम लगभग 4 बजे इसका पुत्र रंजीत तिर्की अपने पिता सैनाथ तिर्की से मोबाईल में रिचार्ज कराना है कहकर 600 रूपये मांगने लगा, तब इसके पिताजी पैसा नहीं है बोले तो रंजीत तिर्की उनसे लड़ाई-झगड़ा किया था। रात में प्रार्थिया अपने पति सैनाथ तिर्की के साथ कमरे में थी, उसी दौरान लगभग 9 बजे इनका पुत्र रंजीत तिर्की कमरे में आया और बोलने लगा कि रिचार्ज के लिये पैसा दो, नहीं तो ठीक नहीं होगा, आज यहीं मारकर फेंक दूंगा, कहने पर सैनाथ तिर्की द्वारा पुन: अभी पैसा नहीं है, बाद में दे दूंगा, इतने में रंजीत तिर्की आवेश में आकर हाथ, मुक्का से सैनाथ तिर्की को मारपीट करने लगा तथा पकडक़र खींचते हुये घर के बाहर ले गया, वहीं पर आंगन में रखा लोहे का टांगी से दायां कनपटी में जोर से वार कर दिया एवं खून बहने लगा। प्रार्थिया द्वारा जोर से चिल्लाते पर उसे भी हाथ- मुक्का से मारपीट की एवं बाल को पकडक़र खींचते हुये जमीन में पटक दिया, प्रार्थिया किसी तरह वहां से भाग निकली। दूसरे दिन प्रात: में आकर देखे तो सैनाथ तिर्की की मृत्यु हो चुकी थी। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में भा.न्या.सं. की धारा 115(2), 351(2), 103(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी रंजीत तिर्की को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगी को जब्त किया गया। आरोपी रंजीत तिर्की निवासी छुरीपहरी रघुनाथपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 27 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।