मलावीः उपराष्ट्रपति का लापता विमान मिला, कोई जीवित नहीं

मलावी में उपराष्ट्रपति के लापता विमान का मलबा मिल गया है, बचाव दल को कोई जीवित नहीं मिला है. इस विमान में उपराष्ट्रपति सॉलोस चीलीमा के अलावा कई और लोग भी सवार थे. घने कोहरे और जंगल की वजह से विमान को खोजने के प्रयासों में मुश्किलें आईं. राष्ट्रपति लज़ारस चकवेरा ने बताया है कि विमान का मलबा मिल गया है लेकिन कोई जीवित नहीं मिला है. ये सैन्य विमान ख़राब मौसम में उड़ान भर रहा था. इसमें उपराष्ट्रपति सॉलोस चीलीमा के अलावा नौ और लोग सवार थे. एक शीर्ष सैन्य अधिकारी का कहना है कि विमान देश के उत्तरी इलाक़े में, घने जंगलों के बीच क्रैश हो गया था. इस विमान को कम रोशनी होने की वजह से ज़ूज़ू एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया था. खोजी अभियान में मदद के लिए अमेरिका ने भी एक विमान उपलब्ध करवाया है. मलावी में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं और ये माना जा रहा था कि चीलीमा वर्तमान राष्ट्रपति चकवेरा को चुनावों में चुनौती देते.(bbc.com/hindi)

मलावीः उपराष्ट्रपति का लापता विमान मिला, कोई जीवित नहीं
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
मलावी में उपराष्ट्रपति के लापता विमान का मलबा मिल गया है, बचाव दल को कोई जीवित नहीं मिला है. इस विमान में उपराष्ट्रपति सॉलोस चीलीमा के अलावा कई और लोग भी सवार थे. घने कोहरे और जंगल की वजह से विमान को खोजने के प्रयासों में मुश्किलें आईं. राष्ट्रपति लज़ारस चकवेरा ने बताया है कि विमान का मलबा मिल गया है लेकिन कोई जीवित नहीं मिला है. ये सैन्य विमान ख़राब मौसम में उड़ान भर रहा था. इसमें उपराष्ट्रपति सॉलोस चीलीमा के अलावा नौ और लोग सवार थे. एक शीर्ष सैन्य अधिकारी का कहना है कि विमान देश के उत्तरी इलाक़े में, घने जंगलों के बीच क्रैश हो गया था. इस विमान को कम रोशनी होने की वजह से ज़ूज़ू एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया था. खोजी अभियान में मदद के लिए अमेरिका ने भी एक विमान उपलब्ध करवाया है. मलावी में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं और ये माना जा रहा था कि चीलीमा वर्तमान राष्ट्रपति चकवेरा को चुनावों में चुनौती देते.(bbc.com/hindi)