यूक्रेन में इंटरनेट सेवा को लेकर मस्क ने पोलैंड के विदेश मंत्री को बताया ‘छोटा आदमी’

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के बीच पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोर्स्की के साथ रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लंबी बहस हुई. एक्स पर हुई ये बहस यूक्रेन में हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली मस्क की स्टारलाइन सैटेलाइट सिस्टम के इस्तेमाल को लेकर हुई. यूक्रेन में सिस्टम को बंद करने वाले मस्क के एक पोस्ट के जवाब में सिकोर्स्की ने कहा कि अगर स्टारलिंक को बंद करने की धमकी दी गई, तो दूसरे सप्लायर्स की तलाश की जाएगी. हालांकि रुबियो ने मस्क के उस दावे को तुरंत ही खारिज किया जिसमें सिस्टम बंद करने की बात कही गई थी. साथ ही उन्होंने सिकोर्स्की से आभार जताने का आग्रह किया. तीनों के बीच जारी ये बहस तब ख़त्म हुई जब मस्क ने सिकोर्स्की को छोटा व्यक्ति कहा. स्टारलिंक सिस्टम स्पेसएक्स के उस मिशन का हिस्सा है, जिसका मक़सद दुनिया भर में दूरदराज और वंचित क्षेत्रों, जैसे युद्ध क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराना है. रविवार का यह बहस तब शुरू हुआ जब मस्क ने पोस्ट किया कि स्टारलिंक यूक्रेनी सेना की रीढ़ है. उन्होंने लिखा, अगर मैं इसे बंद कर दूं तो युद्ध में खड़ी आगे की पंक्ति ध्वस्त हो जाएगी. मस्क के इस पोस्ट के जवाब में सिकोर्स्की ने कहा इस सर्विस के लिए पौलेंड भुगतान कर रहा है.(bbc.com/hindi)

यूक्रेन में इंटरनेट सेवा को लेकर मस्क ने पोलैंड के विदेश मंत्री को बताया ‘छोटा आदमी’
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के बीच पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोर्स्की के साथ रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लंबी बहस हुई. एक्स पर हुई ये बहस यूक्रेन में हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली मस्क की स्टारलाइन सैटेलाइट सिस्टम के इस्तेमाल को लेकर हुई. यूक्रेन में सिस्टम को बंद करने वाले मस्क के एक पोस्ट के जवाब में सिकोर्स्की ने कहा कि अगर स्टारलिंक को बंद करने की धमकी दी गई, तो दूसरे सप्लायर्स की तलाश की जाएगी. हालांकि रुबियो ने मस्क के उस दावे को तुरंत ही खारिज किया जिसमें सिस्टम बंद करने की बात कही गई थी. साथ ही उन्होंने सिकोर्स्की से आभार जताने का आग्रह किया. तीनों के बीच जारी ये बहस तब ख़त्म हुई जब मस्क ने सिकोर्स्की को छोटा व्यक्ति कहा. स्टारलिंक सिस्टम स्पेसएक्स के उस मिशन का हिस्सा है, जिसका मक़सद दुनिया भर में दूरदराज और वंचित क्षेत्रों, जैसे युद्ध क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराना है. रविवार का यह बहस तब शुरू हुआ जब मस्क ने पोस्ट किया कि स्टारलिंक यूक्रेनी सेना की रीढ़ है. उन्होंने लिखा, अगर मैं इसे बंद कर दूं तो युद्ध में खड़ी आगे की पंक्ति ध्वस्त हो जाएगी. मस्क के इस पोस्ट के जवाब में सिकोर्स्की ने कहा इस सर्विस के लिए पौलेंड भुगतान कर रहा है.(bbc.com/hindi)