शी चिनफिंग ने छोंगछिंग का निरीक्षण किया

बीजिंग, 23 अप्रैल । चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने छोंगछिंग शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने छोंगछिंग अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स हब पार्क, च्योलोंगपो डिस्ट्रिक्ट के मिनचु गांव समुदाय और छोंगछिंग डिजिटल शहरी संचालन और प्रबंधन केंद्र जाकर नये पश्चिमी भूमि-समुद्र कॉरिडोर, शहरी उन्नयन व जनजीवन के सुधार और शहरी प्रबंधन के आधुनिकीकरण के स्तर की उन्नति के बारे में जानकारी ली। बता दें कि छोंगछिंग अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स हब पार्क चीन-यूरोप मालगाड़ी और नये पश्चिमी भूमि-समुद्र कॉरिडोर के रेलवे-समुद्री जहाजरानी संयुक्त परिवहन का प्रस्थान स्टेशन है। इस पार्क का नियोजित क्षेत्रफल 35.5 वर्ग किलोमीटर है और 22 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल का निर्माण पूरा किया है। मिनचु गांव समुदाय का निर्माण पिछली सदी के 50 से 90 वाले दशक में निर्मित हुआ। वर्ष 2022 से उसकी उन्नयन परियोजना शुरू हुई। अब तक 1 लाख 10 हजार वर्गमीटर में पुरानी इमारतों का सुधार किया गया है और 43 हजार वर्गमीटर में दुर्घटना के लिए संवेदनशील इमारतों को हटाया गया है। छोंगछिंग डिजिटल शहरी संचालन व प्रबंधन केंद्र बड़े शहर के आधुनिक प्रबंधन का नया रास्ता निकालने का सृजनात्मक अभ्यास है, जिससे शहर अधिक स्मार्ट होता है।(आईएएनएस)

शी चिनफिंग ने छोंगछिंग का निरीक्षण किया
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
बीजिंग, 23 अप्रैल । चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने छोंगछिंग शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने छोंगछिंग अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स हब पार्क, च्योलोंगपो डिस्ट्रिक्ट के मिनचु गांव समुदाय और छोंगछिंग डिजिटल शहरी संचालन और प्रबंधन केंद्र जाकर नये पश्चिमी भूमि-समुद्र कॉरिडोर, शहरी उन्नयन व जनजीवन के सुधार और शहरी प्रबंधन के आधुनिकीकरण के स्तर की उन्नति के बारे में जानकारी ली। बता दें कि छोंगछिंग अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स हब पार्क चीन-यूरोप मालगाड़ी और नये पश्चिमी भूमि-समुद्र कॉरिडोर के रेलवे-समुद्री जहाजरानी संयुक्त परिवहन का प्रस्थान स्टेशन है। इस पार्क का नियोजित क्षेत्रफल 35.5 वर्ग किलोमीटर है और 22 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल का निर्माण पूरा किया है। मिनचु गांव समुदाय का निर्माण पिछली सदी के 50 से 90 वाले दशक में निर्मित हुआ। वर्ष 2022 से उसकी उन्नयन परियोजना शुरू हुई। अब तक 1 लाख 10 हजार वर्गमीटर में पुरानी इमारतों का सुधार किया गया है और 43 हजार वर्गमीटर में दुर्घटना के लिए संवेदनशील इमारतों को हटाया गया है। छोंगछिंग डिजिटल शहरी संचालन व प्रबंधन केंद्र बड़े शहर के आधुनिक प्रबंधन का नया रास्ता निकालने का सृजनात्मक अभ्यास है, जिससे शहर अधिक स्मार्ट होता है।(आईएएनएस)