स्टेट चैंपियनशिप में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खिलाडिय़ों का रहा दबदबा, खिलाड़ी सम्मानित

बीजापुर, 19 सितंबर। 21वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 13 से 15 सितंबर तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम बिलासपुर में छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें बीजापुर खेल अकादमी के एथलेटिक्स खेल के 14 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और श्रेष्ठ प्रदर्शन कर 10 पदक अपने नाम किये। इनमें 8 बालिका व 6 बालक खिलाड़ी शामिल रहे। अंजली कारम ट्रायथलॉन सी 60मी. लंबी कुद . 600मी.गोल्ड मेडल, संतोषी भंडारी 60मी. लंबी कुद . 600 मी. सिल्वर मेडल, रुक्मणी लेकाम 60मी. लंबी कुद . गोला फेंक ब्रांज़ मेडल, वीरेंद्र ध्रुव ट्रायथलॉन सी 60मी. लंबी कुद . 600मी. गोल्ड मेडल,पूजा वाचम 600 मीटर सिल्वर मेडल, 60 मीटर ब्रांज़ मेडल,प्रियंका कुडिय़ां पेंटाथलॉन 80 मी.बाधा दौड़, 600 मीटर दौड़ , 60 मीटर दौड़ , लंबी कूद, गोला फेंक ब्रांज मैडल, राजू पोयम ऊंची कूद सिल्वर मैडल, प्रियंका एवं साथी मिडिल रिले स्वर्ण पदक तथा, पिलू एवं साथी मिडिल रिले सिल्वर मेडल जीते। यह सभी खिलाड़ी 4 से 6 अक्टूबर को विश्व विद्यालय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नागपुर महाराष्ट्र में होने वाले 35वीं वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार एवं प्रभारी खेल अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल ने सभी खिलाडिय़ों को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ में एकलव्य बीजापुर के प्रिंसिपल अनिल मिश्रा, एथलेटिक्स टीम के कोच संदीप गुप्ता एवं श्रम निरीक्षक तथा अंतरराष्ट्रीय कोच सोपान कर्णेवार उपस्थित रहे।

स्टेट चैंपियनशिप में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खिलाडिय़ों का रहा दबदबा, खिलाड़ी सम्मानित
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
बीजापुर, 19 सितंबर। 21वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 13 से 15 सितंबर तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम बिलासपुर में छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें बीजापुर खेल अकादमी के एथलेटिक्स खेल के 14 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और श्रेष्ठ प्रदर्शन कर 10 पदक अपने नाम किये। इनमें 8 बालिका व 6 बालक खिलाड़ी शामिल रहे। अंजली कारम ट्रायथलॉन सी 60मी. लंबी कुद . 600मी.गोल्ड मेडल, संतोषी भंडारी 60मी. लंबी कुद . 600 मी. सिल्वर मेडल, रुक्मणी लेकाम 60मी. लंबी कुद . गोला फेंक ब्रांज़ मेडल, वीरेंद्र ध्रुव ट्रायथलॉन सी 60मी. लंबी कुद . 600मी. गोल्ड मेडल,पूजा वाचम 600 मीटर सिल्वर मेडल, 60 मीटर ब्रांज़ मेडल,प्रियंका कुडिय़ां पेंटाथलॉन 80 मी.बाधा दौड़, 600 मीटर दौड़ , 60 मीटर दौड़ , लंबी कूद, गोला फेंक ब्रांज मैडल, राजू पोयम ऊंची कूद सिल्वर मैडल, प्रियंका एवं साथी मिडिल रिले स्वर्ण पदक तथा, पिलू एवं साथी मिडिल रिले सिल्वर मेडल जीते। यह सभी खिलाड़ी 4 से 6 अक्टूबर को विश्व विद्यालय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नागपुर महाराष्ट्र में होने वाले 35वीं वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार एवं प्रभारी खेल अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल ने सभी खिलाडिय़ों को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ में एकलव्य बीजापुर के प्रिंसिपल अनिल मिश्रा, एथलेटिक्स टीम के कोच संदीप गुप्ता एवं श्रम निरीक्षक तथा अंतरराष्ट्रीय कोच सोपान कर्णेवार उपस्थित रहे।