सनातनियों तुम्हारे दुश्मन हम 5, हमारे 45, सब हाथ में एके-47 लेकर खड़े हैं- राजीव लोचन

पहले खुद शादी करके बच्चे पैदा करें-कवासी छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 8 नवंबर।महादेव घाट में आयोजित छठ पर्व पर कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय,स्पीकर रमन सिंह सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मंच पर मौजूदगी के बीच चित्रकुट धाम के राजीव लोचन दास महाराज ने हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दे दी। उन्होंने कहा कि दुश्मन ईंट-पत्थर लेकर खड़े हैं। सनातन धर्म में पैदा हुए बच्चों की रक्षा करने की जिम्मेदारी छठी माई की होती है। 4 दिनों तक चलने वाले छठ पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। राजीव लोचन दास ने कहा कि छठी माई कहती है अरे हिंदुओं तुम हम दो हमारे दो, हम दो हमारे एक के चक्कर में सफाचट मत हो। तुम्हारे दुश्मन हम 5, हमारे पैंतालीस, सबके हाथ में एके सैंतालीस लेकर खड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि तुम्हारे दुश्मन हम 5 हमारे पचहत्तर सबके हाथ में ईंट-पत्थर लेकर खड़े हैं। तुम सफाचट हो जाओगे। समय रहते अपने वेद, पुराण, शास्त्र, संतों की वाणी को गुरुमंत्र के रूप में स्वीकार करो। एक-दो नहीं 4 तो पैदा करो। सनातन धर्म में जो पैदा होता है, उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी छठी माई की होती है। जनसंख्या नियंत्रण का ठेका केवल हिन्दूओं ने नहीं लिया है। हम संत हैं भविष्य के लिए आगाह कर रहे। उन्होंने कहा गलत शासकों से देश पीछे चला जाता है। अल्पमत में आओगे तो खत्म हो जाओगे। शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य की पूजा और प्रसाद खाकर छठ व्रती 36 घंटे का उपवास पूरा किया। पूर्व मंत्री व विधायक कवासी लखमा ने महाराज को सुझाव दिया कि महराज पहले खुद शादी करके बच्चे पैदा करें। फिर पता चलेगा बच्चा पालना कितना कठिन है। रोज साबुन तेल की महंगाई का सामना करेंगे तो पता चल जाएगा। इस पर डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि साधु संतो के बयान पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है। धर्मगुरू समाज के समक्ष अपनी बातें रखते हैं, राजीव लोचन ने भी वही बात रखी है।

सनातनियों तुम्हारे दुश्मन हम 5, हमारे 45, सब हाथ में एके-47 लेकर खड़े हैं- राजीव लोचन
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
पहले खुद शादी करके बच्चे पैदा करें-कवासी छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 8 नवंबर।महादेव घाट में आयोजित छठ पर्व पर कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय,स्पीकर रमन सिंह सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मंच पर मौजूदगी के बीच चित्रकुट धाम के राजीव लोचन दास महाराज ने हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दे दी। उन्होंने कहा कि दुश्मन ईंट-पत्थर लेकर खड़े हैं। सनातन धर्म में पैदा हुए बच्चों की रक्षा करने की जिम्मेदारी छठी माई की होती है। 4 दिनों तक चलने वाले छठ पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। राजीव लोचन दास ने कहा कि छठी माई कहती है अरे हिंदुओं तुम हम दो हमारे दो, हम दो हमारे एक के चक्कर में सफाचट मत हो। तुम्हारे दुश्मन हम 5, हमारे पैंतालीस, सबके हाथ में एके सैंतालीस लेकर खड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि तुम्हारे दुश्मन हम 5 हमारे पचहत्तर सबके हाथ में ईंट-पत्थर लेकर खड़े हैं। तुम सफाचट हो जाओगे। समय रहते अपने वेद, पुराण, शास्त्र, संतों की वाणी को गुरुमंत्र के रूप में स्वीकार करो। एक-दो नहीं 4 तो पैदा करो। सनातन धर्म में जो पैदा होता है, उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी छठी माई की होती है। जनसंख्या नियंत्रण का ठेका केवल हिन्दूओं ने नहीं लिया है। हम संत हैं भविष्य के लिए आगाह कर रहे। उन्होंने कहा गलत शासकों से देश पीछे चला जाता है। अल्पमत में आओगे तो खत्म हो जाओगे। शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य की पूजा और प्रसाद खाकर छठ व्रती 36 घंटे का उपवास पूरा किया। पूर्व मंत्री व विधायक कवासी लखमा ने महाराज को सुझाव दिया कि महराज पहले खुद शादी करके बच्चे पैदा करें। फिर पता चलेगा बच्चा पालना कितना कठिन है। रोज साबुन तेल की महंगाई का सामना करेंगे तो पता चल जाएगा। इस पर डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि साधु संतो के बयान पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है। धर्मगुरू समाज के समक्ष अपनी बातें रखते हैं, राजीव लोचन ने भी वही बात रखी है।