जशपुर 477 रनों से पीछे, नारायणपुर ने मैच जीता
रायपुर, 19 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 17-19 फरवरी 2025 को 6 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि पहला मैच - जशपुर बनाम सरगुजाग्रुप ए का तीसरा तीन दिवसीय मैच जषपुर एवं सरगुजा के मध्य कल्याण कॉलेज मैदान, भिलाई में खेला गया। जशपुर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
सरगुजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 130.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 639 रन बनाये हैं। सरगुजा की अेार से हरविंदर सिह ने षानदार 320 रन तथा हर्श दुबे ने नाबाद 109 रनों का योगदान दिया।
संघ ने बताया कि दूसरे दिन की समाप्ति तक जशपुर ने अपनी पहली पारी में 44 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिये है। जषपुर की ओर से सुयष वस्त्राकर ने 89 रन नाबाद तथा प्रभात आंनद ने 41 रन नाबाद बनाये। दूसरे दिन की समाप्ति तक जषपुर 477 रनों से पीछे है। दुसरा मैच - नारायणपुर बनाम कवर्धा गु्रप सी का पांचवा तीन दिवसीय मैच नारायणपुर एवं कवर्धा के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। नारायणपुर ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि नारायणपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 74.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 432 रन बनाये। नारायणपुर की ओर से चेतन श्रिवास ने सर्वाधिक 214 रन तथा यष कुमार वर्दा ने 100 रन बनाये। वहीं कवर्धा की अेार से विकास यादव ने 4 विकेट, देव कुमार साहु एवं राहुल कुमार सिंह ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि कवर्धा ने अपनी पहली पारी 39 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाये। कवर्धा की ओर से सुर्यकांत तिवारी ने नाबाद 85 रन तथा नकुल धाकरे ने 52 रन बनाये। नारायणपुर की ओर से षाष्वत यादव ने 5 विकेट तथा अल्तमस ने 3 विकेट प्राप्त किये।
जशपुर 477 रनों से पीछे, नारायणपुर ने मैच जीता
रायपुर, 19 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 17-19 फरवरी 2025 को 6 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि पहला मैच - जशपुर बनाम सरगुजाग्रुप ए का तीसरा तीन दिवसीय मैच जषपुर एवं सरगुजा के मध्य कल्याण कॉलेज मैदान, भिलाई में खेला गया। जशपुर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
सरगुजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 130.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 639 रन बनाये हैं। सरगुजा की अेार से हरविंदर सिह ने षानदार 320 रन तथा हर्श दुबे ने नाबाद 109 रनों का योगदान दिया।
संघ ने बताया कि दूसरे दिन की समाप्ति तक जशपुर ने अपनी पहली पारी में 44 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिये है। जषपुर की ओर से सुयष वस्त्राकर ने 89 रन नाबाद तथा प्रभात आंनद ने 41 रन नाबाद बनाये। दूसरे दिन की समाप्ति तक जषपुर 477 रनों से पीछे है। दुसरा मैच - नारायणपुर बनाम कवर्धा गु्रप सी का पांचवा तीन दिवसीय मैच नारायणपुर एवं कवर्धा के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। नारायणपुर ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि नारायणपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 74.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 432 रन बनाये। नारायणपुर की ओर से चेतन श्रिवास ने सर्वाधिक 214 रन तथा यष कुमार वर्दा ने 100 रन बनाये। वहीं कवर्धा की अेार से विकास यादव ने 4 विकेट, देव कुमार साहु एवं राहुल कुमार सिंह ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि कवर्धा ने अपनी पहली पारी 39 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाये। कवर्धा की ओर से सुर्यकांत तिवारी ने नाबाद 85 रन तथा नकुल धाकरे ने 52 रन बनाये। नारायणपुर की ओर से षाष्वत यादव ने 5 विकेट तथा अल्तमस ने 3 विकेट प्राप्त किये।