सूने मकान से लाखों के जेवर-नगदी चोरी, 5 गिरफ्तार

जेवर को बिलासपुर के बैंक में गिरवी रख निकाला था लोन छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 5 जून। सूने मकान में नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर फरार 5 आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शहर भर में लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों के ठिकाने तक पहुंच कर हिरासत में लेकर चोरी के सामानों को बरामद कर लिया है। स्थानीय आरोपी ने सूने मकान की रेकी कर जिला कोरिया एवं जिला एमसीबी से आरोपियों को बुलवाकर चोरी की थी। मास्टरमाइंड ने बिलासपुर आईसीआईसीआई बैंक जाकर सोने के गहनों को गिरवी रखकर 4 लाख रुपये नगद प्राप्त किया और चांदी को अज्ञात व्यक्ति को बेचना बताया। पूरा मामला अम्बिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है ,जहां तकिया रोड में रहने वाले समर प्रसाद ने 17 मई को कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कर बताया था कि अप्रैल में बच्चों की छुट्टी होने के कारण घर को बंद कर सहपरिवार अपने गृहग्राम धंधापुर चले गए थे, जहां 17 मई को मकान का ताला टूटने की जानकारी प्राप्त हुई। घर पहुंचने पर पता चला कि अज्ञात लोगों के द्वारा घर का ताला तोडक़र घर में रखे 30 हजार रु नगदी समेत लाखों के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की गई थी। संयुक्त पुलिस टीम ने थाना पटना एवं चिरमिरी पुलिस की सहायता से मामले में शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपियों द्वारा अपना नाम दीपक देवास बड़ी बाजार टिकरापारा थाना बड़ी बाजार जिला एमसीबी, रिजवान रहमान बड़ी बाजार चिरमिरी थाना बड़ी बाजार जिला एमसीबी, बादल कुशवाहा कान्छी छोटी बाजार चिरमिरी थाना बड़ी बाजार जिला एमसीबी का होना बताये। आरोपियों ने बताया कि आरोपी रामकुमार साहू कटकोना थाना पटना जिला कोरिया के कहने पर आरोपी दीपक देवास, रिजवान रहमान एवं बादल कुशवाहा कान्छी इक_ा होकर अम्बिकापुर स्थित तकिया रोड के मकान में चोरी करने आये। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के मास्टरमाइंड शातिर आरोपी रामकुमार साहू की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि प्रकरण में शामिल अम्बिकापुर निवासी आरोपी अमित जायसवाल से उसकी 6 माह पूर्व से जानपहचान है। अम्बिकापुर आने-जाने के दौरान दोनों एक दूसरे से मिलते थे, इसी दौरान रामकुमार साहू और अमित जायसवाल ने मिलकर सूने मकान में चोरी करने की योजना बनाई, बाद में अमित जायसवाल द्वारा तकिया रोड स्थित सूने मकान की तलाश कर आरोपी रामकुमार साहू को बताया। आरोपी रामकुमार साहू द्वारा चोरी करने चिरमिरी के 3 आरोपियों दीपक देवास, रिजवान रहमान एवं बादल कुशवाहा कान्छी को सूने मकान में चोरी करने के लिए बुलाया गया और दीपक देवास के साथ सभी आरोपियों को अम्बिकापुर भेजा और प्रकरण में शामिल स्थानीय आरोपी अमित जायसवाल अन्य आरोपी दीपक देवास को अपने दोपहिया वाहन मे बैठाकर घटनास्थल की रेकी कराया। रेकी करने बाद अमित जायसवाल अपने घर चला गया और आरोपियों के सम्पर्क में बना हुआ था। उसी रात घटना 15 मई को दीपक देवास अपने अन्य दोनों साथी रिजवान रहमान एवं बादल कुशवाहा कान्छी के साथ मिलकर तकिया रोड स्थित सूने मकान में घुसकर ताला तोडक़र 30 हजार नगदी समेत 3 लाख रुपये की सोने-चांदी की चोरी की और घटना पश्चात सभी आरोपी अलग-अलग फरार होकर रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर के पास पहुंचे, बाद में आरोपी रामकुमार साहू अपने मोटरसायकल से अम्बिकापुर आकर दीपक देवास एवं अन्य साथियों से मकान से चोरी किया गया सोना चांदी एवं नगदी रकम लेकर चला गया एवं सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में आरोपी रामकुमार साहू ने बिलासपुर आईसीआईसीआई बैंक जाकर सोने के गहनों को गिरवी रखकर लगभग 4 लाख रुपये नगद प्राप्त किया और चांदी को अज्ञात व्यक्ति को 17 हजार रुपये में बेचना बताया। आरोपी को प्राप्त रकम में से 105000 रुपये अमित जायसवाल को देना बताया। आरोपी दीपक को 1,00,000 रुपये देना बताया एवं आरोपी के पास 30 हजार नगद रकम शेष होना बताया एवं अन्य शेष रकम खाने पीने में ख़र्च होना एवं सट्टा में हार जाना बताया है। आरोपी दीपक देवास ने रिजवान को 15 हजार रुपये एवं अन्य साथी बादल को 25 हजार रुपये देना बताया शेष रकम ख़र्च होना बताया है। आरोपी रिजवान एवं बादल द्वारा उपरोक्त रकम खाने पीने में ख़र्च होना एवं सट्टा मे हार जाना बताया है, प्रकरण में शामिल स्थानीय आरोपी अमित कुमार जायसवाल की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपना नाम अमित कुमार जायसवाल सलका डेडरी जिला सूरजपुर हाल मुकाम केनाबांध अम्बिकापुर का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया एवं हिस्से में प्राप्त रकम 01 लाख को खाने पीने में खर्च होना एवं सट्टा में हार जाना बताया। आरोपियों के कब्जे से चांदी के गहने को बेचने पर प्राप्त रकम 17 हजार रुपये, नगद रकम 30 हजार रुपये कुल रकम 47 हजार रुपये नगद एवं 5 मोबाइल, ताला तोडऩे में प्रयुक्त औजार एवं घटना में 2 मोटरसायकल बरामद किया गया है। आरोपी रामकुमार साहू के निशानदेही पर सोने की अंगूठी 4, 01 लॉकेट, 2 कंगन, 4 दाना, 1 सोने का हार कुल वजन 101 ग्राम बाजारू मूल्य किमती लगभग 535527 रुपये जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

सूने मकान से लाखों के जेवर-नगदी चोरी, 5 गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
जेवर को बिलासपुर के बैंक में गिरवी रख निकाला था लोन छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 5 जून। सूने मकान में नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर फरार 5 आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शहर भर में लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों के ठिकाने तक पहुंच कर हिरासत में लेकर चोरी के सामानों को बरामद कर लिया है। स्थानीय आरोपी ने सूने मकान की रेकी कर जिला कोरिया एवं जिला एमसीबी से आरोपियों को बुलवाकर चोरी की थी। मास्टरमाइंड ने बिलासपुर आईसीआईसीआई बैंक जाकर सोने के गहनों को गिरवी रखकर 4 लाख रुपये नगद प्राप्त किया और चांदी को अज्ञात व्यक्ति को बेचना बताया। पूरा मामला अम्बिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है ,जहां तकिया रोड में रहने वाले समर प्रसाद ने 17 मई को कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कर बताया था कि अप्रैल में बच्चों की छुट्टी होने के कारण घर को बंद कर सहपरिवार अपने गृहग्राम धंधापुर चले गए थे, जहां 17 मई को मकान का ताला टूटने की जानकारी प्राप्त हुई। घर पहुंचने पर पता चला कि अज्ञात लोगों के द्वारा घर का ताला तोडक़र घर में रखे 30 हजार रु नगदी समेत लाखों के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की गई थी। संयुक्त पुलिस टीम ने थाना पटना एवं चिरमिरी पुलिस की सहायता से मामले में शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपियों द्वारा अपना नाम दीपक देवास बड़ी बाजार टिकरापारा थाना बड़ी बाजार जिला एमसीबी, रिजवान रहमान बड़ी बाजार चिरमिरी थाना बड़ी बाजार जिला एमसीबी, बादल कुशवाहा कान्छी छोटी बाजार चिरमिरी थाना बड़ी बाजार जिला एमसीबी का होना बताये। आरोपियों ने बताया कि आरोपी रामकुमार साहू कटकोना थाना पटना जिला कोरिया के कहने पर आरोपी दीपक देवास, रिजवान रहमान एवं बादल कुशवाहा कान्छी इक_ा होकर अम्बिकापुर स्थित तकिया रोड के मकान में चोरी करने आये। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के मास्टरमाइंड शातिर आरोपी रामकुमार साहू की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि प्रकरण में शामिल अम्बिकापुर निवासी आरोपी अमित जायसवाल से उसकी 6 माह पूर्व से जानपहचान है। अम्बिकापुर आने-जाने के दौरान दोनों एक दूसरे से मिलते थे, इसी दौरान रामकुमार साहू और अमित जायसवाल ने मिलकर सूने मकान में चोरी करने की योजना बनाई, बाद में अमित जायसवाल द्वारा तकिया रोड स्थित सूने मकान की तलाश कर आरोपी रामकुमार साहू को बताया। आरोपी रामकुमार साहू द्वारा चोरी करने चिरमिरी के 3 आरोपियों दीपक देवास, रिजवान रहमान एवं बादल कुशवाहा कान्छी को सूने मकान में चोरी करने के लिए बुलाया गया और दीपक देवास के साथ सभी आरोपियों को अम्बिकापुर भेजा और प्रकरण में शामिल स्थानीय आरोपी अमित जायसवाल अन्य आरोपी दीपक देवास को अपने दोपहिया वाहन मे बैठाकर घटनास्थल की रेकी कराया। रेकी करने बाद अमित जायसवाल अपने घर चला गया और आरोपियों के सम्पर्क में बना हुआ था। उसी रात घटना 15 मई को दीपक देवास अपने अन्य दोनों साथी रिजवान रहमान एवं बादल कुशवाहा कान्छी के साथ मिलकर तकिया रोड स्थित सूने मकान में घुसकर ताला तोडक़र 30 हजार नगदी समेत 3 लाख रुपये की सोने-चांदी की चोरी की और घटना पश्चात सभी आरोपी अलग-अलग फरार होकर रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर के पास पहुंचे, बाद में आरोपी रामकुमार साहू अपने मोटरसायकल से अम्बिकापुर आकर दीपक देवास एवं अन्य साथियों से मकान से चोरी किया गया सोना चांदी एवं नगदी रकम लेकर चला गया एवं सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में आरोपी रामकुमार साहू ने बिलासपुर आईसीआईसीआई बैंक जाकर सोने के गहनों को गिरवी रखकर लगभग 4 लाख रुपये नगद प्राप्त किया और चांदी को अज्ञात व्यक्ति को 17 हजार रुपये में बेचना बताया। आरोपी को प्राप्त रकम में से 105000 रुपये अमित जायसवाल को देना बताया। आरोपी दीपक को 1,00,000 रुपये देना बताया एवं आरोपी के पास 30 हजार नगद रकम शेष होना बताया एवं अन्य शेष रकम खाने पीने में ख़र्च होना एवं सट्टा में हार जाना बताया है। आरोपी दीपक देवास ने रिजवान को 15 हजार रुपये एवं अन्य साथी बादल को 25 हजार रुपये देना बताया शेष रकम ख़र्च होना बताया है। आरोपी रिजवान एवं बादल द्वारा उपरोक्त रकम खाने पीने में ख़र्च होना एवं सट्टा मे हार जाना बताया है, प्रकरण में शामिल स्थानीय आरोपी अमित कुमार जायसवाल की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपना नाम अमित कुमार जायसवाल सलका डेडरी जिला सूरजपुर हाल मुकाम केनाबांध अम्बिकापुर का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया एवं हिस्से में प्राप्त रकम 01 लाख को खाने पीने में खर्च होना एवं सट्टा में हार जाना बताया। आरोपियों के कब्जे से चांदी के गहने को बेचने पर प्राप्त रकम 17 हजार रुपये, नगद रकम 30 हजार रुपये कुल रकम 47 हजार रुपये नगद एवं 5 मोबाइल, ताला तोडऩे में प्रयुक्त औजार एवं घटना में 2 मोटरसायकल बरामद किया गया है। आरोपी रामकुमार साहू के निशानदेही पर सोने की अंगूठी 4, 01 लॉकेट, 2 कंगन, 4 दाना, 1 सोने का हार कुल वजन 101 ग्राम बाजारू मूल्य किमती लगभग 535527 रुपये जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।