हिज़्बुल्लाह ने अपने डिप्टी सेक्रेटरी को नया प्रमुख बनाने की घोषणा की है. नईम क़ासिम लंबे समय से हिज़्बुल्लाह के प्रमुख रहे हसन नसरल्लाह की जगह लेंगे.
पिछले महीने इसराइल ने नसरल्लाह को लेबनान की राजधानी बेरूत में एयर स्ट्राइक में मार दिया था.
इसराइल की ओर से किए गए लगातार हमलों में कई सीनियर नेताओं के मारे जाने के बाद नईम क़ासिम हिज़्बुल्लाह के गिने चुने सीनियर नेताओं में से ज़िंदा बचे हैं.
हिज़्बुल्लाह ने नए नेता की घोषणा तब की है, जब इसराइल ने लेबनान में हमले और बढ़ा दिए हैं. पिछले 30 सालों से नईम क़ासिम हिज़्बुल्लाह के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल थे और समूह के जाने-पहचाने नेताओं में से एक थे.
हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि नईम को शुरा काउंसिल ने नए नियम के मुताबिक प्रमुख चुना है. नईम के बारे में बहुत जानकारी नहीं है कि वह कहाँ रहते हैं. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि वह ईरान भाग गए थे. ईरान हिज़्बुल्लाह का प्रमुख समर्थक है.
नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हाशिम सैफिद्दीन को हिज़्बुल्लाह की कमान मिलनी थी लेकिन 22 अक्तूबर को इसराइल ने कहा था कि सैफिद्दीन भी मारे जा चुके हैं. इसराइल की घोषणा से तीन हफ़्ते पहले सैफिद्दीन एयर स्ट्राइक में मारे गए थे.
हाल के हफ़्तों में इसराइल ने पूरे लेबनान में हवाई हमले किए हैं.
इसराइल का कहना है कि वह हिज़्बुल्लाह के इन्फ़्रास्ट्रक्चर और उसके लोगों पर हमले कर रहा है. सोमवार की रात इसराइली सेना ने लेबनान के बेका वैली में हमला किया था. इस इलाक़े में हिज़्बुल्लाह का मज़बूत गढ़ माना जाता है.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सोमवार की रात इसराइली हमले में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं और 50 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
इसराइल की सेना ने अब तक इस हमले को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. इसराइल की कोशिश है कि लेबनान से लगी सीमा पर सुरक्षा चिंताओं के कारण विस्थापित हुए नागरिकों को फिर से वहाँ बसाए. हिज़्बुल्लाह इसराइल से लगी सीमा पर अक्सर हमले करता रहा है.
पिछले एक साल में ग़ज़ा में जारी युद्ध के दौरान इसराइल ने हिज़्बुल्लाह पर सख़्ती बढ़ा दी है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले एक साल में 2,700 लोग मारे गए हैं और 12,500 लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
हिज़्बुल्लाह ने इस एक साल में इसराइल पर हज़ारों रॉकेट और ड्रोन से हमले किए हैं. हिज़्बुल्लाह के हमले में इसराइल के कम से कम 59 लोग मारे गए हैं.(bbc.com/hindi)
हिज़्बुल्लाह ने अपने डिप्टी सेक्रेटरी को नया प्रमुख बनाने की घोषणा की है. नईम क़ासिम लंबे समय से हिज़्बुल्लाह के प्रमुख रहे हसन नसरल्लाह की जगह लेंगे.
पिछले महीने इसराइल ने नसरल्लाह को लेबनान की राजधानी बेरूत में एयर स्ट्राइक में मार दिया था.
इसराइल की ओर से किए गए लगातार हमलों में कई सीनियर नेताओं के मारे जाने के बाद नईम क़ासिम हिज़्बुल्लाह के गिने चुने सीनियर नेताओं में से ज़िंदा बचे हैं.
हिज़्बुल्लाह ने नए नेता की घोषणा तब की है, जब इसराइल ने लेबनान में हमले और बढ़ा दिए हैं. पिछले 30 सालों से नईम क़ासिम हिज़्बुल्लाह के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल थे और समूह के जाने-पहचाने नेताओं में से एक थे.
हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि नईम को शुरा काउंसिल ने नए नियम के मुताबिक प्रमुख चुना है. नईम के बारे में बहुत जानकारी नहीं है कि वह कहाँ रहते हैं. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि वह ईरान भाग गए थे. ईरान हिज़्बुल्लाह का प्रमुख समर्थक है.
नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हाशिम सैफिद्दीन को हिज़्बुल्लाह की कमान मिलनी थी लेकिन 22 अक्तूबर को इसराइल ने कहा था कि सैफिद्दीन भी मारे जा चुके हैं. इसराइल की घोषणा से तीन हफ़्ते पहले सैफिद्दीन एयर स्ट्राइक में मारे गए थे.
हाल के हफ़्तों में इसराइल ने पूरे लेबनान में हवाई हमले किए हैं.
इसराइल का कहना है कि वह हिज़्बुल्लाह के इन्फ़्रास्ट्रक्चर और उसके लोगों पर हमले कर रहा है. सोमवार की रात इसराइली सेना ने लेबनान के बेका वैली में हमला किया था. इस इलाक़े में हिज़्बुल्लाह का मज़बूत गढ़ माना जाता है.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सोमवार की रात इसराइली हमले में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं और 50 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
इसराइल की सेना ने अब तक इस हमले को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. इसराइल की कोशिश है कि लेबनान से लगी सीमा पर सुरक्षा चिंताओं के कारण विस्थापित हुए नागरिकों को फिर से वहाँ बसाए. हिज़्बुल्लाह इसराइल से लगी सीमा पर अक्सर हमले करता रहा है.
पिछले एक साल में ग़ज़ा में जारी युद्ध के दौरान इसराइल ने हिज़्बुल्लाह पर सख़्ती बढ़ा दी है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले एक साल में 2,700 लोग मारे गए हैं और 12,500 लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
हिज़्बुल्लाह ने इस एक साल में इसराइल पर हज़ारों रॉकेट और ड्रोन से हमले किए हैं. हिज़्बुल्लाह के हमले में इसराइल के कम से कम 59 लोग मारे गए हैं.(bbc.com/hindi)