हाथियार लाइसेंस के मामले में MP-MLA कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया, कल सुनाएगी सजा

वाराणसी हाथियार लाइसेंस के मामले में MP-MLA कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार...

हाथियार लाइसेंस के मामले में MP-MLA कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया, कल सुनाएगी सजा
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

वाराणसी
हाथियार लाइसेंस के मामले में MP-MLA कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। वहीं, इस मामले में कल कोर्ट में मुख्तार को सजा सुनाई जाएगी। आपको बता दें कि मंगलवार को बांदा जेल से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष न्यायाधीश (MP-MLA) अवनीश गौतम की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाए गए। मुख्तार अंसारी की सजा के बिंदु पर बुधवार को 12 बजे सुनवाई होगी। भ्रष्टाचार के मामले में मुख्तार अंसारी दोषमुक्त कर दिया गया।

जानिए क्या था पूरा मामला?
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ आरोप लगा कि उसने 10 जून 1987 को दोनाली बंदूक के लाइसेंस के लिए गाजीपुर के जिला मजिस्ट्रेट के यहां प्रार्थना पत्र दिया था। गाजीपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से संस्तुति प्राप्त कर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त कर लिया गया था।  फर्जीवाड़ा उजागर होने पर सीबीसीआईडी द्वारा चार दिसंबर 1990 को मुहम्मदाबाद थाने में मुख्तार अंसारी, तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर समेत पांच नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। जांच के बाद तत्कालीन आयुध लिपिक गौरीशंकर श्रीवास्तव और मुख्तार अंसारी के विरुद्ध 1997 में अदालत में आरोप पत्र प्रेषित किया गया।