2 नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के है निवासी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल,165, 229, 231 वाहिनी सीआरपीएफ की विशेष भूमिका रही है। जिला सुकमा में सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.) कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा अरविंद राय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा, विकास कटैरिया, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज दंतेवाड़ा, सुशील कुमार मिश्रा, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज बीजापुर के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा धमेन्द्र कुमार झा, कमाण्डेन्ट 165 सीआरपीएफ, चंदम बोबी सिंग, कमाण्डेन्ट 229 वाहिनी सीआरपीएफ, सुरेन्द्र कुमार, कमाण्डेन्ट 231 वाहिनी सीआरपीएफ के निर्देशन तथा निखिल अशोक कुमार राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, आकाश राव गिरेपूंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 19.05.2024 को थाना जगरगुण्डा से विजय सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी बी.नाईक, सहायक कमाण्डेन्ट द्वेय 165 वाहिनी सीआरपीएफ, हरिकेश नाथ, सहायक कामण्डेन्ट 231 वाहिनी सीआरपीएफ एवं तोमेश वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी के हमराह 165, 231 वाहिनी सीआपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम तारलागुड़ा, कोरमेट्टा की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान तारलागुड़ा जंगल के पास सादे वेश-भूषा धारण किये हुए 01 संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने एवं छिपने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम कुंजाम जितु उर्फ बुधरू पिता ध्रुरवा उर्फ दुर्वा उम्र लगभग 48 वर्ष जाति मुरिया निवासी बैनपल्ली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0) का होना तथा नक्सल संगठन में बैनपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताया गया। नक्सल संगठन में कार्य करना बताये जाने पर थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर कुंजाम जितु थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.05.2017 को पुलिस गस्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ रहना पाया गया, घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 06/2017 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4 (ख) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा पूर्व से जितु की गिरफ्तारी हेतु स्थायी वारंट जारी किया गया। जिसे तामिल कर दिनांक 20.05.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल वारंट मिलने पर जेल भेजा गया। इसी क्रम में दिनांक 20.05.2024 को थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प सिलगेर से श्री चंदम बोबी सिंग, कमाण्डेन्ट 229 वाहिनी सीआरपीएफ, श्री मुखतियार सिंग, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री राहुल जाधव के हमराह 229 वाहिनी सीआरपीएफ का बल एवं निरीक्षक सुरेन्द्र यादव के हमराह जिला बल का बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम बेदरे की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान बेदरे रोड़पारा के पास सादे वेश-भूषा धारण किये हुए 01 संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने एवं छिपने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना तेलाम पाकलू पिता जोगा उर्फ तेलाम आयतु उर्फ डोग्गा (पूर्व कुंदेड़ आरपीसी अध्यक्ष) उम्र 51 वर्ष निवासी कुंदेड़ थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0) का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पद पर कार्य करना बताया गया। नक्सल संगठन में कार्य करना बताये जाने पर थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर तेलाम पाकलु के विरूद्ध थाना जगरगुण्डा में पूर्व से 09 अपराधों में शामिल रहना पाया गया। प्रकरणों में माननीय न्यायालय द्वारा पाकलु की गिरफ्तारी हेतु पूर्व से स्थायी वारंट जारी किया गया। जिसे तामिल कर दिनांक 20.05.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल वारंट मिलने पर जेल भेजा गया।

2 नक्सली गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
गिरफ्तार दोनों नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के है निवासी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल,165, 229, 231 वाहिनी सीआरपीएफ की विशेष भूमिका रही है। जिला सुकमा में सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.) कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा अरविंद राय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा, विकास कटैरिया, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज दंतेवाड़ा, सुशील कुमार मिश्रा, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज बीजापुर के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा धमेन्द्र कुमार झा, कमाण्डेन्ट 165 सीआरपीएफ, चंदम बोबी सिंग, कमाण्डेन्ट 229 वाहिनी सीआरपीएफ, सुरेन्द्र कुमार, कमाण्डेन्ट 231 वाहिनी सीआरपीएफ के निर्देशन तथा निखिल अशोक कुमार राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, आकाश राव गिरेपूंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 19.05.2024 को थाना जगरगुण्डा से विजय सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी बी.नाईक, सहायक कमाण्डेन्ट द्वेय 165 वाहिनी सीआरपीएफ, हरिकेश नाथ, सहायक कामण्डेन्ट 231 वाहिनी सीआरपीएफ एवं तोमेश वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी के हमराह 165, 231 वाहिनी सीआपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम तारलागुड़ा, कोरमेट्टा की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान तारलागुड़ा जंगल के पास सादे वेश-भूषा धारण किये हुए 01 संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने एवं छिपने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम कुंजाम जितु उर्फ बुधरू पिता ध्रुरवा उर्फ दुर्वा उम्र लगभग 48 वर्ष जाति मुरिया निवासी बैनपल्ली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0) का होना तथा नक्सल संगठन में बैनपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताया गया। नक्सल संगठन में कार्य करना बताये जाने पर थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर कुंजाम जितु थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.05.2017 को पुलिस गस्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ रहना पाया गया, घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 06/2017 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4 (ख) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा पूर्व से जितु की गिरफ्तारी हेतु स्थायी वारंट जारी किया गया। जिसे तामिल कर दिनांक 20.05.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल वारंट मिलने पर जेल भेजा गया। इसी क्रम में दिनांक 20.05.2024 को थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प सिलगेर से श्री चंदम बोबी सिंग, कमाण्डेन्ट 229 वाहिनी सीआरपीएफ, श्री मुखतियार सिंग, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री राहुल जाधव के हमराह 229 वाहिनी सीआरपीएफ का बल एवं निरीक्षक सुरेन्द्र यादव के हमराह जिला बल का बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम बेदरे की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान बेदरे रोड़पारा के पास सादे वेश-भूषा धारण किये हुए 01 संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने एवं छिपने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना तेलाम पाकलू पिता जोगा उर्फ तेलाम आयतु उर्फ डोग्गा (पूर्व कुंदेड़ आरपीसी अध्यक्ष) उम्र 51 वर्ष निवासी कुंदेड़ थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0) का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पद पर कार्य करना बताया गया। नक्सल संगठन में कार्य करना बताये जाने पर थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर तेलाम पाकलु के विरूद्ध थाना जगरगुण्डा में पूर्व से 09 अपराधों में शामिल रहना पाया गया। प्रकरणों में माननीय न्यायालय द्वारा पाकलु की गिरफ्तारी हेतु पूर्व से स्थायी वारंट जारी किया गया। जिसे तामिल कर दिनांक 20.05.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल वारंट मिलने पर जेल भेजा गया।