छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 फरवरी। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 फरवरी को शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। जनपद पंचायत कोण्डागांव के अंतर्गत 275 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना भी मतदान केंद्रों पर ही की जाएगी, जिससे परिणाम शीघ्र घोषित किए जा सकें।
प्रथम चरण के तहत जिला के एक मात्र जनपद पंचायत कोण्डागांव में कुल 2,153 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि 1 लाख 29 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें ग्राम पंचायत पंच के 629 पदों के लिए 1,615 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सरपंच के 118 पदों के लिए 429 उम्मीदवार, जनपद पंचायत सदस्य के 24 पदों के लिए 88 उम्मीदवार और जिला पंचायत सदस्य के 4 पदों के लिए 21 उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 275 मतदान केंद्रों में से 155 को नक्सल प्रभावित श्रेणी में रखा गया है। वहीं, अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्राम पंचायत बेचा और तुमड़ीवाल के मतदान केंद्रों को क्रमश: कड़ेनारा और कुधूर में स्थानांतरित किया गया है, ताकि मतदाता सुरक्षित वातावरण में अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें।
प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। सुरक्षा बलों की निगरानी में मतदान दलों को तैनात किया गया, जिससे चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 फरवरी। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 फरवरी को शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। जनपद पंचायत कोण्डागांव के अंतर्गत 275 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना भी मतदान केंद्रों पर ही की जाएगी, जिससे परिणाम शीघ्र घोषित किए जा सकें।
प्रथम चरण के तहत जिला के एक मात्र जनपद पंचायत कोण्डागांव में कुल 2,153 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि 1 लाख 29 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें ग्राम पंचायत पंच के 629 पदों के लिए 1,615 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सरपंच के 118 पदों के लिए 429 उम्मीदवार, जनपद पंचायत सदस्य के 24 पदों के लिए 88 उम्मीदवार और जिला पंचायत सदस्य के 4 पदों के लिए 21 उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 275 मतदान केंद्रों में से 155 को नक्सल प्रभावित श्रेणी में रखा गया है। वहीं, अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्राम पंचायत बेचा और तुमड़ीवाल के मतदान केंद्रों को क्रमश: कड़ेनारा और कुधूर में स्थानांतरित किया गया है, ताकि मतदाता सुरक्षित वातावरण में अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें।
प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। सुरक्षा बलों की निगरानी में मतदान दलों को तैनात किया गया, जिससे चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।