3 दिन तक चला ड्रामा खत्म, फ्रांस में रोके गए विमान को उड़ान भरने की मंजूरी

Plane Stopped in France Got Permission to Leave: फ्रांस ने ‘मानव तस्करी’ के संदेह में पेरिस के पास एक हवाई अड्डे पर तीन दिन से रोके गये विमान को सोमवार को उड़ान भरने की अनुमति दी है. इस विमान में 303 यात्री सवार हैं जिनमें अधिकतर भारतीय हैं. इसके गंतव्य के बारे में जानकारी नहीं है. विमान भारत ले जाया सकता है, जहां के ज्यादातर यात्री रहने हैं, या निकारागुआ जा सकता, जो उसका मूल गंतव्य था या दुबई जहां से विमान ने उड़ान भरी थी. फ्रांसीसी अभियोजकों के मुताबिक विमान में सवार 11 ऐसे नाबालिग शुक्रवार से ही हिरासत में हैं, जो कि बिना अभिभावक के सफर कर रहे हैं. इसके अलावा दो वयस्क यात्री भी शुक्रवार से ही हिरासत में हैं.

3 दिन तक चला ड्रामा खत्म, फ्रांस में रोके गए विमान को उड़ान भरने की मंजूरी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Plane Stopped in France Got Permission to Leave: फ्रांस ने ‘मानव तस्करी’ के संदेह में पेरिस के पास एक हवाई अड्डे पर तीन दिन से रोके गये विमान को सोमवार को उड़ान भरने की अनुमति दी है. इस विमान में 303 यात्री सवार हैं जिनमें अधिकतर भारतीय हैं. इसके गंतव्य के बारे में जानकारी नहीं है. विमान भारत ले जाया सकता है, जहां के ज्यादातर यात्री रहने हैं, या निकारागुआ जा सकता, जो उसका मूल गंतव्य था या दुबई जहां से विमान ने उड़ान भरी थी. फ्रांसीसी अभियोजकों के मुताबिक विमान में सवार 11 ऐसे नाबालिग शुक्रवार से ही हिरासत में हैं, जो कि बिना अभिभावक के सफर कर रहे हैं. इसके अलावा दो वयस्क यात्री भी शुक्रवार से ही हिरासत में हैं.