4 अप्रैल तक महासमुंद में जमा होंगे अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र

लोकसभा चुनाव 2024 महासमुंद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय क्षेत्र महासमुंद क्रमांक-09 में 26 अप्रैल को मतदान तथा 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार आज 28 मार्च (गुरुवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने व दाखिल करने का कार्य भी प्रारंभ हो गया। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या उमेश कुमार साहू अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थियों या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा कक्ष क्रमांक 06, न्यायालय कलेक्टर जिला महासमुंद में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक प्राप्त व जमा किया जा सकता हैं। निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल 2024 को की जायेगी। अभ्यर्थिता (नाम) वापिस लेने की तिथि 8 अप्रैल 2024 है। आगामी 8 अप्रैल को ही रिटर्निंग अधिकारी महासमुंद द्वारा शेष रहे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगे। महासमुंद-09 में विधानसभा क्षेत्र 39-सरायपाली (अ.जा.), 40-बसना, 41-खल्लारी, 42-महासमुंद एवं विधानसभा क्षेत्र 54-राजिम, 57-कुरूद, 58-धमतरी में मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को प्रातः 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक होगा। विधानसभा क्षेत्र 55 बिन्द्रानवागढ़ (अ.ज.जा.) के 09 मतदान केन्द्र 75-कमारभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ़, 90-बडे़ गोबरा, 114-गवरगांव, 118-गरीबा, 120-नागेश, 121-सहाबीनकछार एवं 122-कोदोमाली में प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक मतदान होगा तथा शेष मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक रहेगा।

4 अप्रैल तक महासमुंद में जमा होंगे अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
लोकसभा चुनाव 2024 महासमुंद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय क्षेत्र महासमुंद क्रमांक-09 में 26 अप्रैल को मतदान तथा 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार आज 28 मार्च (गुरुवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने व दाखिल करने का कार्य भी प्रारंभ हो गया। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या उमेश कुमार साहू अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थियों या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा कक्ष क्रमांक 06, न्यायालय कलेक्टर जिला महासमुंद में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक प्राप्त व जमा किया जा सकता हैं। निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल 2024 को की जायेगी। अभ्यर्थिता (नाम) वापिस लेने की तिथि 8 अप्रैल 2024 है। आगामी 8 अप्रैल को ही रिटर्निंग अधिकारी महासमुंद द्वारा शेष रहे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगे। महासमुंद-09 में विधानसभा क्षेत्र 39-सरायपाली (अ.जा.), 40-बसना, 41-खल्लारी, 42-महासमुंद एवं विधानसभा क्षेत्र 54-राजिम, 57-कुरूद, 58-धमतरी में मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को प्रातः 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक होगा। विधानसभा क्षेत्र 55 बिन्द्रानवागढ़ (अ.ज.जा.) के 09 मतदान केन्द्र 75-कमारभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ़, 90-बडे़ गोबरा, 114-गवरगांव, 118-गरीबा, 120-नागेश, 121-सहाबीनकछार एवं 122-कोदोमाली में प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक मतदान होगा तथा शेष मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक रहेगा।