5 साल से फरार आरोपी जबलपुर में पकड़ाया

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 7 मार्च। 5 साल से फरार पशुक्रूरता के आरोपी को पुलिस ने जबलपुर से धरदबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कृष्णा पाटले के नेतृत्व में 5 साल से फरार सोमनी थाना के अपराध क्रमांक 14/18 धारा 11 (घ) पशुक्रूरता अधिनियम 4, 6, 10 पशु परि अधिनियम के आरोपी सगीर अहमद 45 वर्ष निवासी मौदहा उपरौस जिला हमीरपुर यूपी का रहने वाला है। विगत 5 वर्ष से आरोपी फरार था। आरोपी की वाहन थाना सोमनी में जब्त किया गया था। पतासाजी के लिए थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा टीम गठित कर उप निरी. जलालुद्दीन खान, सउनि इसराफिल खान, आर. मो. शाहबाज सिद्दीकी को ग्राम मौदहा उपरौस जिला हमीरपुर यूपी के लिए रवाना किया गया। पतासाजी करने, जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सगीर अहमद चित्रकुट एक्सप्रेस से जबलपुर जाने वाला है। मुखबिर को साथ लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुआ। जबलपुर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई और आरोपी को जबलपर बस स्टैंड के पास धरदबोचा गया। अग्रिम कार्रवाई के लिए रिमांड पर न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया।

5 साल से फरार आरोपी जबलपुर में पकड़ाया
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 7 मार्च। 5 साल से फरार पशुक्रूरता के आरोपी को पुलिस ने जबलपुर से धरदबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कृष्णा पाटले के नेतृत्व में 5 साल से फरार सोमनी थाना के अपराध क्रमांक 14/18 धारा 11 (घ) पशुक्रूरता अधिनियम 4, 6, 10 पशु परि अधिनियम के आरोपी सगीर अहमद 45 वर्ष निवासी मौदहा उपरौस जिला हमीरपुर यूपी का रहने वाला है। विगत 5 वर्ष से आरोपी फरार था। आरोपी की वाहन थाना सोमनी में जब्त किया गया था। पतासाजी के लिए थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा टीम गठित कर उप निरी. जलालुद्दीन खान, सउनि इसराफिल खान, आर. मो. शाहबाज सिद्दीकी को ग्राम मौदहा उपरौस जिला हमीरपुर यूपी के लिए रवाना किया गया। पतासाजी करने, जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सगीर अहमद चित्रकुट एक्सप्रेस से जबलपुर जाने वाला है। मुखबिर को साथ लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुआ। जबलपुर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई और आरोपी को जबलपर बस स्टैंड के पास धरदबोचा गया। अग्रिम कार्रवाई के लिए रिमांड पर न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया।