7 राउंड गोली में एक लगी जबड़े में, 6 हवा में फायर

रायपुर भेजने की थी तैयारी, मौसम खराब होने पर घायल जवान मेकाज में छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 27 जून। बीजापुर जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र के रामपुरम सीएएफ कैम्प में तैनात 15वीं बटालियन के डी कंपनी में तैनात जवान ने आज सुबह करीब 3 बजे अपनी सर्विस रायफल को जबड़े में लगा गोली दाग दी। गोली की आवाज सुनकर अन्य साथी मौके पर पहुंचे, जहां घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए बीजापुर अस्पताल ले जाया गया। उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया, लेकिन मौसम खराब होने के कारण चौपर जा न सका और जवान की हालत को देखते हुए उसे मेकाज लाया गया, जहां जवान के जबड़े को टांका लगाने के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए रामपुरम कैम्प से आये जवानों ने बताया कि सीएएफ जवान मनोज दिनकर (35 वर्ष) की गुरुवार की सुबह मोर्चा में ड्यूटी लगाई गई थी, जहां जवान ने अपनी सुरक्षा के तौर पर एक्स कैलिबर हथियार को लेकर तैनात था। सुबह 3 बजे के लगभग जब सभी जवान सो रहे थे तो जवान मनोज ने अपने जबड़े में गन को लोड करने गोली चला दी, जिसके बाद गोली जबड़े को फाड़ते हुए आंख के पास से बाहर निकल गई, उसके बाद हवा में 6 राउंड गोली चलने की आवाज आई। कैम्प में सो रहे जवानों ने अचानक से 7 राउंड की गोली का आवाज सुनकर मोर्चा की ओर दौड़ लगाई, जहां जमीन पर घायल पड़े मनोज को साथी उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर ले गए, जहाँ घायल को प्राथमिक उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया। चौपर की मदद से ले जाया जा रहा था, लेकिन खराब मौसम के चलते चौपर को जगदलपुर हवाई पट्टी पर उतारा गया और घायल जवान को मेकाज लेकर आया गया। डॉक्टरों की टीम ने घायल जवान के जबड़े को सिलाई करने बाद उसे वार्ड में भर्ती कर दिया गया है, जहां जवान की हालत में स्थिर होने के बाद उसे रायपुर ले जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल घायल की हालत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम लगातार देख रही है।

7 राउंड गोली में एक लगी जबड़े  में, 6 हवा में फायर
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
रायपुर भेजने की थी तैयारी, मौसम खराब होने पर घायल जवान मेकाज में छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 27 जून। बीजापुर जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र के रामपुरम सीएएफ कैम्प में तैनात 15वीं बटालियन के डी कंपनी में तैनात जवान ने आज सुबह करीब 3 बजे अपनी सर्विस रायफल को जबड़े में लगा गोली दाग दी। गोली की आवाज सुनकर अन्य साथी मौके पर पहुंचे, जहां घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए बीजापुर अस्पताल ले जाया गया। उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया, लेकिन मौसम खराब होने के कारण चौपर जा न सका और जवान की हालत को देखते हुए उसे मेकाज लाया गया, जहां जवान के जबड़े को टांका लगाने के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए रामपुरम कैम्प से आये जवानों ने बताया कि सीएएफ जवान मनोज दिनकर (35 वर्ष) की गुरुवार की सुबह मोर्चा में ड्यूटी लगाई गई थी, जहां जवान ने अपनी सुरक्षा के तौर पर एक्स कैलिबर हथियार को लेकर तैनात था। सुबह 3 बजे के लगभग जब सभी जवान सो रहे थे तो जवान मनोज ने अपने जबड़े में गन को लोड करने गोली चला दी, जिसके बाद गोली जबड़े को फाड़ते हुए आंख के पास से बाहर निकल गई, उसके बाद हवा में 6 राउंड गोली चलने की आवाज आई। कैम्प में सो रहे जवानों ने अचानक से 7 राउंड की गोली का आवाज सुनकर मोर्चा की ओर दौड़ लगाई, जहां जमीन पर घायल पड़े मनोज को साथी उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर ले गए, जहाँ घायल को प्राथमिक उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया। चौपर की मदद से ले जाया जा रहा था, लेकिन खराब मौसम के चलते चौपर को जगदलपुर हवाई पट्टी पर उतारा गया और घायल जवान को मेकाज लेकर आया गया। डॉक्टरों की टीम ने घायल जवान के जबड़े को सिलाई करने बाद उसे वार्ड में भर्ती कर दिया गया है, जहां जवान की हालत में स्थिर होने के बाद उसे रायपुर ले जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल घायल की हालत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम लगातार देख रही है।