8-8 लाख के ईनामी 2 नक्सलियों का समर्पण

छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 23 अगस्त। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अफसरों के सामने पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय 2 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। दोनों हार्डकोर नक्सलियों पर छग शासन द्वारा पद के अनुरूप 8-8 लाख कुल 16 लाख रुपये का ईनाम घोषित है। पुलिस के अनुसार 2 हार्डकोर नक्सलियों मडक़म मुया (पीएलजीए बटालियन नं. 01 कम्पनी नंबर 02 प्लाटून नंबर 02 सेक्शन बी का पार्टी सदस्य, ईनामी 8 लाख रूपये) थाना भेज्जी जिला सुकमा, एवं मडक़म सन्ना (पीएलजीए बटालियन नंबर 01, कंपनी नंबर 01, प्लाटून नंबर 03 सेक्शन बी का पार्टी सदस्य/पीपीसीएम ईनामी 8 लाख रूपये) थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नीरज कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 219 वाहिनी सीआरपीएफ, परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा एवं निरीक्षक शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। नक्सली मडक़म मुया को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 219 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा, जिला बल भेज्जी एवं मडक़म सन्ना को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में ओडिशा पुलिस का विशेष प्रयास रहा है। उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रूपये नगद प्रदाय किया गया। दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

8-8 लाख के ईनामी 2 नक्सलियों का समर्पण
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 23 अगस्त। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अफसरों के सामने पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय 2 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। दोनों हार्डकोर नक्सलियों पर छग शासन द्वारा पद के अनुरूप 8-8 लाख कुल 16 लाख रुपये का ईनाम घोषित है। पुलिस के अनुसार 2 हार्डकोर नक्सलियों मडक़म मुया (पीएलजीए बटालियन नं. 01 कम्पनी नंबर 02 प्लाटून नंबर 02 सेक्शन बी का पार्टी सदस्य, ईनामी 8 लाख रूपये) थाना भेज्जी जिला सुकमा, एवं मडक़म सन्ना (पीएलजीए बटालियन नंबर 01, कंपनी नंबर 01, प्लाटून नंबर 03 सेक्शन बी का पार्टी सदस्य/पीपीसीएम ईनामी 8 लाख रूपये) थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नीरज कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 219 वाहिनी सीआरपीएफ, परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा एवं निरीक्षक शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। नक्सली मडक़म मुया को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 219 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा, जिला बल भेज्जी एवं मडक़म सन्ना को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में ओडिशा पुलिस का विशेष प्रयास रहा है। उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रूपये नगद प्रदाय किया गया। दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएगी।