रीवा में नशीली सिरप की तस्करी करते आरोपी पकड़ाया:18 साल से जुर्म की दुनिया में सक्रिय; 43 मामले दर्ज, जेल भेजा गया

Accused caught smuggling intoxicating syrup in Rewa

रीवा में नशीली सिरप की तस्करी करते आरोपी पकड़ाया:18 साल से जुर्म की दुनिया में सक्रिय; 43 मामले दर्ज, जेल भेजा गया
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

रीवा की कोतवाली पुलिस ने अवैध नशीली कफ शीरफ बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 60 सीसी नशीली कफ सिरफ बरामद की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी 18 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। जिस पर 43 मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि कबाड़ी मोहल्ला का सूरज लोनिया लाल रंग की बाइक में सवार होकर नीले आसमानी रंग के पिठ्टू बैग से भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरप, ए.जी. कॉलेज की तरफ से बड़ी पुल तरफ ला रहा है। मुखबिर से मिली सूचना पर बड़ी पुल पर घेराबन्दी कर आरोपी सूरज लोनिया पिता सुजई उर्फ रामसजीवन लोनिया उम्र 36 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 60 सीसी प्रतिबंधित कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप बरामद की गई है। लाल रंग की बाइक क्रमांक एम.पी. 17 एम.क्यू 8685 भी जब्त की गई है। जिसकी कीमत 60 हजार रुपए है। आरोपी के खिलाफ 8/21/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी सूरज लोनिया के खिलाफ रीवा जिले के विभिन्न थानो में पहले से 43 मामले दर्ज हैं। जिसमें मारपीट,अवैध शराब बिक्री करने , अवैध नशीली कफ सीरफ की बिक्री करने के अपराध शामिल हैं। जो अपराध जगत में लगभग 18 वर्षो से सक्रिय है। जिसके खिलाफ कई बार जिला बदर के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया की आरोप कबाड़ी मोहल्ला वार्ड 06 थाना सिविल लाइन का रहने वाला है। जब्त 60 सीसी नशीली ओनेरेक्स कफ सिरफ की कीमत 10 हजार 800 रुपए है।