अंशुल कंबोज कौन हैं? सचिन ने जहां खेला था आखिरी रणजी मैच वहीं झटके एक पारी में 10 विकेट

Anshul Kamboj

अंशुल कंबोज कौन हैं? सचिन ने जहां खेला था आखिरी रणजी मैच वहीं झटके एक पारी में 10 विकेट
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने केरल के खिलाफ ग्रुप सी के मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 30.1 ओवर में 49 रन देकर दस विकेट लिए। रणजी ट्रॉफी में उनसे पहले बंगाल के प्रेमांगशु चटर्जी (20 रन देकर 10 विकेट, बंगाल बनाम असम, 1956) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (78 रन देकर 10 विकेट, राजस्थान बनाम विदर्भ, 1985) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

कुल मिलाकर कंबोज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अनिल कुंबले, सुभाष गुप्ते और देबाशीष मोहंती इस सूची में शामिल अन्य गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाज कंबोज को तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल दो विकेट की जरूरत थी। उन्होंने बासिल थम्पी और शॉन रोजर के विकेट लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।

उनकी शानदार गेंदबाजी से हरियाणा ने केरल को पहली पारी में 291 रन पर आउट कर दिया। इस दौरान कंबोज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50 विकेट भी पूरे किए। करनाल के रहने वाले कंबोज पिछले सीजन में 10 मैचों में 17 विकेट लेकर चर्चा में आए थे और हरियाणा को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

5 भारतीय बॉलर जो अंशुल कंबोज से पहले पारी ले चुके 10 विकेट, दो को नहीं मिला इंटरनेशनल में मौका

इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए तीन मैच खेले और दो विकेट लिए। कंबोज ने पिछले महीने ओमान में इमर्जिंग मेन्स एशिया कप में इंडिया 'ए' के लिए खेला और तीन मैचों में चार विकेट लिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम लेकर, अनिल कुंबले और एजाज पटेल ने ही टेस्ट मैच की एक पारी में सभी दस विकेट लिए हैं।