Bharatpur: दिनदहाड़े 15 लाख के गहने, 90 हजार रुपये चोरी, CCTV में दिखाई दिए दो संदिग्ध

भरतपुर. भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में कुछ चोरों ने दिन दहाड़े एक सूने...

Bharatpur: दिनदहाड़े 15 लाख के गहने, 90 हजार रुपये चोरी, CCTV में दिखाई दिए दो संदिग्ध
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

भरतपुर.

भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में कुछ चोरों ने दिन दहाड़े एक सूने पड़े मकान को अपना निशाना बना डाला। चोर घर से 15 लाख के गहने और 90 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। जब मकान मालिक की पत्नी घर पहुंची तो, घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। जिसके बाद उसने पड़ोसियों के सीसीटीवी के खंगाला तो, उसमें दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। मकान के मालिक मदन गोपाल ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि आज वह अपनी ड्यूटी पर महाराजा सूरजमल ब्रज विश्विद्यालय गया हुआ था।

मेरी पत्नी 12 बजे बच्चों को स्कूल से लेने के लिए गई थी। वह बच्चों को स्कूल से लेने के बाद किसी काम चली गई। जहां से करीब 4 बजे लौटी। जब वह घर के अंदर गई तो, घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, अलमारी टूटी हुई थी और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। बताया जा रहा है कि अलमारी से करीब 15 लाख की सोने चांदी की ज्वेलरी और 90 हजार रुपये गायब थे। जिसके बाद मदन गोपाल की पत्नी ने आसपास पूछताछ की, लेकिन घटना के बारे में कुछ पता नहीं लगा। तब उसने पड़ोसी के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें दो संदिग्ध व्यक्ति आते जाते हुए दिखाई दिए। तब मदन गोपाल ने घटना की सूचना पुलिस को दी और चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।