डेज़ी डेल पब्लिक स्कूल ने मनाई सफलता की 20वीं वर्षगांठ:सोशल मीडिया के दुरुपयोग और पेड़ बचाओं अभियान पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत
Daisy Dale Public School celebrates 20th anniversary of success

डेज़ी डेल पब्लिक स्कूल, राजीव नगर शाखा भोपाल ने अपने 20 वर्षों की सफलता के उपलक्ष्य में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया। यह समारोह बी.एच.ई.एल. गेट नम्बर 4 के सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के निदेशक डी.एस. चौहान और प्रधानाचार्य रीना चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, इस के बाद भारतीय संस्कृति की विविधता और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर आधारित नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने पेड़ बचाओ अभियान पर नृत्य प्रस्तुत किया और क्लासिकल तथा राजस्थानी डांस के शानदार प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 70 के पार्षद अशोक वाणी, पूर्व पार्षद गिरीश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सूर्यकांत गुप्ता और महिला जिला उपाध्यक्ष सुषमा चौहान उपस्थित रहे, जिनका सम्मान पुष्पगुच्छ देकर किया गया। साथ ही, डांस टीचर श्वेता पाठक और नितिन सोनी को पौधा देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रीना चौहान ने कार्यक्रम के समापन पर बच्चों की मेहनत की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सभी शिक्षकों को उनके प्रयासों और कठिन मेहनत के लिए धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर संस्था ने पिछले वर्ष उच्च रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। फोटो गैलरी में देखिए आयोजन की झलकियां