कुएं में डूबने से मासूम जुड़वा भाइयों की मौत.

death of innocent twin brothers

कुएं में डूबने से मासूम जुड़वा भाइयों की मौत.
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

छत्तीसगढ़ संवाददाता धमतरी, 24 दिसंबर। धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक के कोकड़ी-खैरा गांव में 6 साल के 2 जुड़वा भाइयों की कुएं में डूबकर मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसर गया। जानकारी के मुताबिक 23 दिसंबर को कोकड़ी में जुड़वा भाई होरीलाल और डोमन लाल अपने घर के पास खेल रहे थे। उन्हें आखिरी बार रंगमंच के करीब देखा गया था। पास में पुराना खंडहरनुमा घर है। इसी घर के करीब कुआं है। इसकी गहराई करीब 50 से 70 फीट है। बच्चे काफी देर तक नहीं मिले, तो कुएं की खोज शुरू हुई। देर-रात कुएं से दोनों बच्चों का शव निकाला गया। ग्रामीणों के अनुसार खेलते समय बाल कुएं में चला गया होगा। इसे निकालने दोनों भाई कुएं में गिर गए। बाउंड्रीवाल नहीं है। दोनों पहली कक्षा में पढ़ते थे। सूचना पर पुलिस पहुंची। पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा। कुरूद थाना प्रभारी अरूण साहू ने बताया कि कोकड़ी के कोटवार से सूचना मिली कि गांव में जुड़वा भाइयों का शव कुएं में देखा गया। पुलिस पहुंची। दोनों का शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया। पूछताछ में पता चला कि दोनों बच्चे घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित रंगमंच के पास बाल खेल रहे थे। बॉल खंडहर नुमा घर के सामने बने कुएं में गिर गया। आशंका है कि दोनों भाई कुएं में गिरे और मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।