विकेट से और टर्न लेने की कोशिश की, छह विकेट लेने के बाद बोली दीप्ति

deepti

विकेट से और टर्न लेने की कोशिश की, छह विकेट लेने के बाद बोली दीप्ति
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

वडोदरा, 27 दिसंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में पिच से और टर्न निकालने की कोशिश की जिससे उन्हें कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिली । 27 वर्ष की आफ स्पिनर ने 31 रन देकर छह विकेट लिये और 39 रन भी बनाये । भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया । दीप्ति ने मीडिया से कहा , मैं काफी मेहनत कर रही थी । मेरा फोकस ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने और रन बनाने पर था । इससे मुझे मदद मिली । उन्होंने कहा , कल के अभ्यास सत्र से काफी मदद मिली । मैने गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी सर से बात की कि अपनी गेंदबाजी में कैसे सुधार कर सकती हूं । उन्होंने मुझसे और टर्न लेने पर फोकस करने के लिये कहा जिससे काफी मदद मिली। इससे पहले आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 3 . 0 से पराजय का सामना करना पड़ा था । उन्होंने आगे कहा , विदेश में खेलने का अनुभव मायने रखता है लेकिन इस भारतीय टीम की खासियत यह है कि हम जीते या हारें, हम साथ साथ है । हम उतार चढाव का सामना एक टीम के रूप में करते हैं और एक दूसरे के साथ रहते हैं ।(भाषा)