ढाबा में डायरिया पीडि़तों की संख्या 99 पहुंची, 31 मरीज हुए स्वस्थ

छत्तीसगढ़ संवाददाता बेमेतरा, 19 अक्टूबर। ग्राम ढाबा में लगातार तीसरे दिन उल्टी-दस्त के नये मरीज मिले हैं। गांव में शुक्रवार को 28 नये मरीज मिले हैं। नये मरीजों में से 4 मरीजों को दूसरे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 18 मरीजों को बेरला के सीएचसी में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। गांव में तीन दिन के दौरान डायरिया के 99 मरीज मिले हैं। गांव की स्थिति को देखते हुए 108 वाहन की टीम को तैनात कर दिया गया है। जानकारी हो कि बेरला तहसील के ग्राम ढाबा में बुधवार शाम से डायरिया के मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। इसके बाद आनन-फानन में उपचार प्रारंभ किया गया। वहीं चार मरीजों को बेरला के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरूवार को मिले मरीज में से करीब 12 को सरकारी अस्पताल घरसीवा व बेरला में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर दस्तक देकर जांच किया गया जिसमें 28 नये मरीज मिले हैं। जिसमें से 10 मरीजो को बेरला रेफर किया गया है। वहीं 31 मरीजों का उपचार उनके घरों में किया जा रहा है। दो मरीज निजी अस्तपाल में भर्ती है जिनकी जानकारी विभाग द्वारा लगातार ली जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर है कि अब तक 33 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार गांव में डायरिया फैलने का कारण आज तीसरे दिन भी सामने नहीं आया। अस्पताल में भर्ती मरीजो से पूछताछ करने पर कई मरीज गांव में मछली खाने की बात कहते हैं तो कुछ मरीज भाजी खाने की जानकारी दे रहे हैं। उल्टी-दस्त के मरीजों में कुछ मरीज अपने घर के बोर का पानी पीते हैं उसके बाद भी उल्टी दस्त से पीडि़त हैं। पीएचई विभाग द्वारा लिए गए जल के सैंपल में किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम आपात स्थिति को देखते हुए गांव में डटी हुई है। बीएमओ डॉ. जेके कुंजाम ने बताया कि गांव में आज 28 मरीज मिले हैं। वहीं पूर्व में भर्ती दो मरीज ठीक हुए। टीम द्वारा लगातार उपचार किया जा रहा है।

ढाबा में डायरिया पीडि़तों की संख्या  99 पहुंची, 31 मरीज हुए स्वस्थ
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

छत्तीसगढ़ संवाददाता बेमेतरा, 19 अक्टूबर। ग्राम ढाबा में लगातार तीसरे दिन उल्टी-दस्त के नये मरीज मिले हैं। गांव में शुक्रवार को 28 नये मरीज मिले हैं। नये मरीजों में से 4 मरीजों को दूसरे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 18 मरीजों को बेरला के सीएचसी में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। गांव में तीन दिन के दौरान डायरिया के 99 मरीज मिले हैं। गांव की स्थिति को देखते हुए 108 वाहन की टीम को तैनात कर दिया गया है। जानकारी हो कि बेरला तहसील के ग्राम ढाबा में बुधवार शाम से डायरिया के मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। इसके बाद आनन-फानन में उपचार प्रारंभ किया गया। वहीं चार मरीजों को बेरला के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरूवार को मिले मरीज में से करीब 12 को सरकारी अस्पताल घरसीवा व बेरला में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर दस्तक देकर जांच किया गया जिसमें 28 नये मरीज मिले हैं। जिसमें से 10 मरीजो को बेरला रेफर किया गया है। वहीं 31 मरीजों का उपचार उनके घरों में किया जा रहा है। दो मरीज निजी अस्तपाल में भर्ती है जिनकी जानकारी विभाग द्वारा लगातार ली जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर है कि अब तक 33 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार गांव में डायरिया फैलने का कारण आज तीसरे दिन भी सामने नहीं आया। अस्पताल में भर्ती मरीजो से पूछताछ करने पर कई मरीज गांव में मछली खाने की बात कहते हैं तो कुछ मरीज भाजी खाने की जानकारी दे रहे हैं। उल्टी-दस्त के मरीजों में कुछ मरीज अपने घर के बोर का पानी पीते हैं उसके बाद भी उल्टी दस्त से पीडि़त हैं। पीएचई विभाग द्वारा लिए गए जल के सैंपल में किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम आपात स्थिति को देखते हुए गांव में डटी हुई है। बीएमओ डॉ. जेके कुंजाम ने बताया कि गांव में आज 28 मरीज मिले हैं। वहीं पूर्व में भर्ती दो मरीज ठीक हुए। टीम द्वारा लगातार उपचार किया जा रहा है।