धमतरी चातुर्मास पूर्ण कर विशुद्ध सागर महाराज आदि ठाणा पुन: पहुंचे कैवल्यधाम

Dhamtari Chaturmas

धमतरी चातुर्मास पूर्ण कर विशुद्ध सागर महाराज आदि ठाणा पुन: पहुंचे कैवल्यधाम
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

छत्तीसगढ़ संवाददाता धमतरी, 1 दिसंबर। आचार्य विशुद्ध सागर, जीतवर्धन महाराज, पुण्यवर्धन महाराज ने धमतरी में चातुर्मास पूर्ण कर आज कैवल्यधाम तीर्थ पहुंचे। मुनि भगवंतों के विहार के समय विहार सेवा समिति एवं मणिधारी मित्र मंडल विशेष रूप से उपस्थित रहा। कैवल्यधाम तीर्थ प्रवेश एवं गुरु शिष्य के अद्भुत मिलन का पूरा धमतरी श्री संघ साक्षी बना। महेंद्र सागर, मनीष सागर द्वारा चातुर्मास के लिए विशुद्ध सागर आदि ठाणा को धमतरी भेजा गया। गुरु भगवंतों का धमतरी श्रीसंघ सदैव आभारी रहेगा। भगवंत विशुद्ध सागर ने इस चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाया, जो धमतरी श्रीसंघ एवं पूरे धमतरी नगर के लिए अविस्मरणीय रहेगा। साथ ही आज कैवल्यधाम तीर्थ में धमतरी श्रीसंघ की ओर से पुन: आने वाले वर्ष में चातुर्मास की विनती की गई। जिसके संबंध में गुरु भगवंतों ने उचित विचार करने की बात कही। कैवल्यधाम में प्रवेश के अवसर पर विजय गोलछा, संजय लोढ़ा, लूणकरण गोलछा, शांति वैद, भंवरलाल बेद, गौतम पारख, कुशल चोपड़ा, प्रतीक बैद, राहुल पारख, दर्शन बैद, कान्हा गांधी, रूपेश बरडिया, भव्य भंसाली, अलित बुरड़, धन्निबाई बरडिया, राजकुमारी पारख सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।