डिवाइडर से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

divider

डिवाइडर से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 20 जनवरी।सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर लंजोड़ा गांव में सडक़ हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह घटना 19 जनवरी की देर शाम हुई, जब तेज रफ्तार में जा रही एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक फरसगांव क्षेत्र के निवासी थे। हादसा तब हुआ, जब वे फरसगांव से कोण्डागांव की ओर आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान और घटना के सटीक कारणों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के वक्त बाइक काफी तेज रफ्तार में थी, जिससे वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और यह सीधे डिवाइडर से जा टकराई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों में दुर्गेश दर्रो (28) पिता स्व इतवारु एवं कृष्णा यादव (40) पिता चैतु दोनों निवासी कोर्राप्लाटपारा फरसगांव कोण्डागांव हैं।